Vijay Wadettiwar On PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 साल के अपने कार्यकाल में पहली बार रविवार (30 मार्च) को महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय जाएंगे. पीएम मोदी वैसे तो इन सालों में कई बार नागपुर दौरे पर पहुंचे हैं लेकिन वह पहली बार रेशमबाग स्थित संघ मुख्यालय जाएंगे. इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस दौरे पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को समझ आ गया होगा कि उन्होंने RSS की वजह से चुनाव जीते हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के नागपुर दौरे पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, "12 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी वहां (आरएसएस मुख्यालय) जा रहे हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी को समझ आ गया होगा कि उन्होंने आरएसएस की वजह से चुनाव जीते हैं. आरएसएस का दावा है कि बीजेपी ने उनके कारण चुनाव जीते हैं और मुझे लगता है कि यह सच है."
विजय वडेट्टीवार ने क्या कहा?उन्होंने आगे कहा, "सवाल यह है कि अगर प्रधानमंत्री मोदी वहां जा रहे हैं और तीन दिन पहले उन्होंने सौगात-ए-मोदी शुरू किया है, तो इसका मतलब है कि आरएसएस की विचारधारा में बदलाव आया है. 100 साल तक वे विभाजन की बात करते थे और अब मुझे उम्मीद है कि वे एक साथ आगे बढ़ने की बात करेंगे."
बता दें पीएम मोदी रविवार को नागपुर पहुंचेंगे. पीएम मोदी नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केबी हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे. उनका दीक्षाभूमि में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने का भी कार्यक्रम है. पीएम ऐसे समय में यह दौरा करेंगे जब गुड़ी पड़वा उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समारोह का आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी स्मृति मंदिर भी जाएंगे और आरएसएस के संस्थापकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.