बिहार में होने वाले चुनाव को लेकर बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना के नेता कृष्णा हेगड़े ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कई बार बिहार के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में भी जेडीयू और भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार बनने वाली है. शिवसेना नेता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार और कांग्रेस का मुख्यमंत्री बिहार में 25 सालों से नहीं है तो वो आरोप लगाने के अलावा कुछ कर नहीं सकते. उनको पता है कि उनकी हार निश्चित है इसलिए वो अभी से ही आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.
मुंबई में टेस्ला के शोरूम पर क्या बोले?
मुंबई में मंगलवार (15 जुलाई) को दुनिया की मशहूर कंपनी टेस्ला ने अपना शोरूम खोला. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इसका उद्घाटन किया. इस पर कृष्णा हेगड़े ने कहा कि टेस्ला दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है. एलन मस्क दुनिया का सबसे रईस आदमी है. अगर मुंबई और महाराष्ट्र को अगर वो चुनता है तो ये बहुत बड़ी सर्टिफिकेट है. यही सर्टिफिकेट सभी विरोधी की आलोचना और उनके मुंह को बंद कर देता है. हम टेस्ला को शुभकामनाएं देंगे. हम चाहेंगे कि स्टारलिंक जैसे बड़े बड़े काम आप भारत में लेकर आइए. उसके अलावा महाराष्ट्र में उसका प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग करिए. महाराष्ट्र आपको वेलकम करती है. आप टेस्ला का पार्ट्स यहां पर बनाएं.
शुभांशु शुक्ला की वापसी पर क्या कहा?
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर कृष्णा हेगड़े ने कहा, "सभी भारतीयों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है. वो सही सलामत वापस आ रहे हैं. उन्होंने वहां पर स्टडी किया है, खोज किया है, उससे भी हमें बहुत फायदा होगा. आप इसी तरह और उड़ान भरते रहें. आपकी सभी मनोकामना पूरी हों, ये हमारी दिली तमन्ना है." बता दें कि 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा के बाद शुभांशु शुक्ला और उनकी टीम सकुशल धरती पर पहुंची.