महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुए लेकिन बीजेपी की सरकार ने उसी देश में 50 हजार टन चावल भेजे. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान का जिक्र करते हुए भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा.
आदित्य ठाकरे ने कहा, "शायद हम ही एक ऐसी पार्टी हैं जिसने कहा है कि जब तक पाकिस्तान की ओर से सभी आतंकी कार्रवाई नहीं रुकती है तब तक उनके साथ कोई रिश्ता नहीं होना चाहिए, लेकिन जो भाजपा आज सब जगह सिंदूर के नाम पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है, उसी भाजपा के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ हॉकी और क्रिकेट खेलेंगे."
'बांग्लादेश में भेजे 50 हजार टन चावल'उन्होंने ये भी कहा कि पिछले साल हमें बताया गया था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है लेकिन उसी बांग्लादेश को 50 हजार टन चावल इसी बीजेपी की सरकार ने भेजे थे.