PM Modi Rally: मुंबई के शिवाजी पार्क में महायुति की रैली में पहली बार राज ठाकरे ने पीएम मोदी के बाद मंच शेयर किया. इस रैली में राज ठाकरे ने जो भाषण दिया उसने भी खूब सुर्खियां बटोरी है. महायुति के मंच से राज ठाकरे ने महाविकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद शर्मिला ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है.


एबीपी माझा से बातचीत के दौरान शर्मिला ठाकरे ने सभी मतदाताओं से बालासाहेब की इच्छा को पूरा करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले समय में महाराष्ट्र का भविष्य उज्ज्वल है.


शर्मिला ठाकरे ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि राज ठाकरे को यकीन है कि मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. इसलिए उन्होंने पहले ही महाराष्ट्र की मांगें मोदी के सामने रख दी हैं. मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करूंगी कि बालासाहेब ने एक इच्छा व्यक्त की थी कि अगर मैं कांग्रेस के साथ जाऊं तो मैं अपनी पार्टी बंद कर दूंगा, इसलिए मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करती हूं कि वे बालासाहेब ठाकरे और शिवसेना की इच्छा को पूरा करें यही मैं कहना चाहती हूं. मेरा मानना ​​है कि लोगों को लोगों की भलाई के लिए सरकार लानी चाहिए."


शिवाजी पार्क में महायुति की रैली में राज ठाकरे ने जोरदार भाषण दिया. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी की. इसके अलावा राज ठाकरे ने पीएम मोदी के काम को लेकर भी तारीफ की और भरोसा जताया कि मोदी दोबारा सत्ता में आएंगे. राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा, "आपकी वजह से राम मंदिर बन सका." राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छह बड़ी मांगें की हैं.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में चुनाव के बीच चर्चा में राज ठाकरे का भाषण, आर्टिकल 370, नेहरू और राम मंदिर पर खुलकर बोले