Namo Maharojgar Fair: महाराष्ट्र की राजनीति से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. बारामती में एक कार्यक्रम नमो महारोजगार मेला में एक ही मंच पर शरद पवार, उनके भतीजे अजित पवार, सुप्रिया सुले, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और सुनेत्रा पवार मौजूद थीं. इस तस्वीर को लेकर राजनितिक हलकों में तरह-तरह की चर्चा जारी है. इस बीच मंच से शरद पवार का बड़ा बयान भी सामने आया है.
क्या बोले शरद पवार?शरद पवार ने कहा, युवाओं को नये रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी को एकजुट होना होगा. मैं मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम विकास के लिए हमेशा आपके साथ रहेंगे. बता दें, इस महारोजगार मेले में 350 से अधिक राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भाग लिया है.
एनसीपी शरद गुट ने 'X' पर लिखा, ये बारामती का प्यार है. चाहे कोई सत्ता का कितना भी दुरुपयोग कर ले, आज के कार्यक्रम ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि बारामती के लोगों का प्यार केवल आदरणीय शरद चंद्र पवार साहब के लिए है जिन्होंने बारामती के लिए अच्छा किया है. इस मेले में नीलमताई गोरहे, मंगल प्रभात लोढ़ा, दिलीप वलसे पाटिल, उदय सामंत, सुप्रिया सुले मौजूद रहे.
शरद पवार का निमंत्रणकुछ दिन पहले एनसीपी-एसपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और दोनों उप मुख्यमंत्रियों, देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार को पुणे के बारामती स्थित अपने घर पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने समय ना होने का कारण बताकर दोनों ने शरद पवार को मना कर दिया था. लेकिन अजित पवार का रुख अभी तक साफ नहीं है कि वो आएंगे या नहीं. इसके बाद आज एक ही मंच पर ये सभी नेता एकसाथ नजर आये.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: एक मंच पर सीएम शिंदे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस, शरद पवार और सुप्रिया सुले, क्या बात हुई?