Sharad Pawar Star Campaigners List: शरद पवार की पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. आज शरद पवार ने 2024 के चुनाव के लिए एक स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.
शरद पवार की पार्टी NCP-SCP ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. प्रचारकों में पार्टी प्रमुख शरद पवार, सुप्रिया सुले, जयंत पाटिल, अनिल देशमुख, जीतेंद्र अव्हाड, रोहित पवार शामिल हैं.
लिस्ट में इन बड़े नेताओं को मिली जगह1 - शरद पवार2- सुप्रिया सुले3 - पी.सी.चाको4- जयंत पाटिल5 - फौजिया खान6 - अमोल कोल्हे7- अनिल देशमुख8- एकनाथ खडसे9- जितेंद्र अव्हाड10- वंदना चौहान11- धीरज शर्मा12- सिराज मेहंदी13- शब्बीर विद्रोही14- सोनिया दूहन15 - राजेश टोपे16- यशवंत गोसावी17 - बालासाहेब पाटिल18- रोहित पवार19 - पार्थ पोल्के20 - जयदेव गायकवाड़21- अशोक पवार22- शशिकांत शिंदे23 - अरुण लाड24 - प्राजक्त तनपुरे25- सुनील भुसारा26- नसीम सिद्दीकी27- विकास लावंडे28 - रोहित आर. पाटिल29- राजू अवले30 - रोहिणी खडसे31- महबूब शेख32- प्रकाश गजभिये33 - रवि वरपे34 - पंडित कांबले35- नरेन्द्र वर्मा36 - राज राजापुरकर37 - संजय कालबंदे38- जावेद हबीब39 - कुमारी सक्षना सालगर40 - कुमारी पूजा मोरे
शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कुछ दिन पहले ही जारी की है. इस लिस्ट में शरद पवार ने अपनी बेटी सुप्रिया सुले को बारामती से टिकट दिया है. इसके अलावा वर्धा से अमर काले, डिंडौरी से भास्करराव भागरे, शिरूर से डॉ. अमोल कोल्हे, अहमदनगर से नीलेश लंके को उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें: Navi Mumbai Fire News: नवी मुंबई के पावने में सड़क पर धधकती आग, फायर ब्रिगेड ने ऐसे बुझाई