NCP Candidate List 2024: शरद पवार ने कांग्रेस को महाराष्ट्र में झटका दिया है. उन्होंने भिवंडी सीट पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है, जहां से कांग्रेस चुनाव लड़ने का दावा कर रही थी. शरद पवार ने इस सीट से सुरेश म्हात्रे को मैदान में उतार दिया है. गुरुवार (4 अप्रैल) को उन्होंने पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी की.  दूसरी लिस्ट में अजित पवार गुट से आए बजरंग सोनवणे को बीड से टिकट दिया गया है, यहां से बीजेपी ने पंकजा मुंडे को मैदान में उतारा है. 


भिवंडी सीट क्यों नहीं छोड़ना चाहती थी कांग्रेस?


दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव में भिवंडी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को अच्छे खासे वोट मिले थे. पिछले चुनाव के आंकड़ों को देखते हुए कांग्रेस ये सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी. यहां से कपिल पाटिल बीजेपी के मौजूदा सांसद हैं.


महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, CM शिंदे, BJP और अजित पवार की टेंशन बढ़ा सकता है ये सर्वे


अब तक सात सीटों पर उतारे उम्मीदवार


इससे पहले शरद पवार गुट ने बारामती से सुप्रिया सुले, दिंडोरी से भास्कर भगरे, वर्धा से अमर काले, शिरूर से अमोल कोल्हे और अहमदनगर से निलेश लंके को टिकट दिया था. कुल मिलाकर अब तक सात सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जा चुका है. शरद पवार की पार्टी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटे हैं. बारामती से डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ सकती हैं.


इस बार लोकसभा चुनाव अहम 


महाराष्ट्र में इस बार का लोकसभा चुनाव अहम होने जा रहा है. कांग्रेस के कई बड़े नेता साथ छोड़ चुके हैं. वहीं शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी टूट चुकी है. वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार को भी खुद को साबित करना है. ये पुरानी पार्टी से अलग हो चुके हैं. सीएम शिंदे पास असली शिवसेना तो वहीं डिप्टी सीएम पवार के पास असली एनसीपी है. सीएम शिंदे और पवार दोनों ही एनडीए का हिस्सा हैं.