Varsha Gaikwad on Sanjay Nirupam: कांग्रेस पार्टी से निष्कासन के ठीक एक दिन बाद, पूर्व सांसद संजय निरुपम ने पार्टी के नेतृत्व पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में अहंकार है. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए निरुपम ने कहा कि कांग्रेस इतिहास बन चुकी है और उसका कोई भविष्य नहीं है. उन्होंने महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की आलोचना करते हुए कहा कि एमवीए तीन 'बीमार इकाईयों' का एक विलय है. संजय निरुपम के इस बयान पर अब मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ का भी जवाब सामने आया है.

कांग्रेस ने संजय निरुपम के आरोपों का दिया जवाबवर्षा गायकवाड ने कहा, "जुबान संभाल के, संजय निरुपम जी. कांग्रेस पार्टी और हमारे वरिष्ठ नेताओं के बारे में आप बोल पाएं इतनी आपकी औकात नहीं है. कई बार आपके बड़बोलेपन को कांग्रेस पार्टी ने माफ किया है, पर अब नहीं. जंग आपके सिद्धांतों और आपकी राजनीति को लग गई है, इसीलिए 'स्क्रैप मैटेरियल' बनाकर आपने अपने मूल्यों को फेंक दिया है."

गायकवाड ने आगे कहा, "कांग्रेस धर्मनिरपेक्षता में मानती है, हमें धर्म से नहीं, धार्मिक विभाजनवादी राजनीति से परहेज है. हमें प्रभु श्री राम से नहीं नाथूराम की विचारधारा से परहेज है. इतने साल बाद भी आपको नेहरूवियन सेक्युलरिज्म समझ नहीं आया इस बात का जरूर अफसोस रहेगा. कांग्रेस के अंत की भविष्यवाणी करने वाले बहुत आए और गए. आप भी इस कतार में जुड़ जाइए, उन सभी का इंतजार अपरिमित ही रहेगा."

वर्षा गायकवाड ने कहा, "खुले दिल और हाथों से पार्टी ने आपका स्वागत किया था, आपको क्या कुछ नहीं दिया? आपका राजनैतिक प्रवास इस बात का गवाह है कि आप जहां भी गए, वहां के संगठन को आपने कमजोर किया, कार्यकर्ताओं और नेताओं को विचलित किया. कांग्रेस में आपके बारे में यह शिकायतें थीं पर फिर भी हमारे शीर्ष नेतृत्व ने आपको पार्टी में सम्मान ही दिया, अनेक ओहदे दिए, पर आपने अपना असली रंग आज दिखा ही दिया. बस इतना ही कहना चाहूंगी कि जहां भी आप जा रहे हैं, वहां के कार्यकर्ताओं को हमारी सहानुभूति. बाकी सत्य और न्याय की लड़ाई कांग्रेस लड़ती रहेगी और जीतेगी भी."

ये भी पढ़ें: Sanjay Nirupam Resign: संजय निरुपम BJP में होंगे शामिल? मोहित कंबोज बोले 'इन्होंने मुंबई में बीफ पार्टी...'