Ajit Pawar News: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार ने चाचा शरद पवार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शरद पवार हमारे भगवान हैं, लेकिन 80 साल की उम्र में उन्हें रुक जाना चाहिए.


साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के शिरूर में कहा, ''मैं शरद पवार का लड़का नहीं हूं, इसलिए मुझे मौका नहीं मिला. यह कैसा न्याय है. यदि मैं शरद पवार का सगा लड़का होता तो मुझे मौका दिया जाता.'' अजित पवार ने लोगों से अपील की कि भावुक होकर मतदान ना करें.


अजित पवार ने जुलाई 2023 में एनसीपी में बगावत कर दी थी और चाचा शरद पवार का साथ छोड़ दिया था. अजित पवार बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) की सरकार में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम बने.


अजित पवार ने एनसीपी के चुनाव चिह्न और नाम पर भी चुनाव आयोग में दावा किया. बाद में चुनाव आयोग ने चिह्न और नाम अजित पवार गुट को सौंप दिए. वहीं शरद पवार गुट को एनसीपी- शरदचंद्र पवार नाम दिया गया और चुनाव चिह्न तुतारी.


चुनावी मैदान में भी आमने-सामने


इस बगावत के बाद पहली बार राज्य में चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में अजित पवार ने पत्नी सुनेत्रा पवार को बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. यहां उनका मुकाबला शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले से है.


बारामती में 7 मई को वोटिंग के एक दिन बाद अजित पवार ने कहा कि हमने अपना काम कर दिया है. मैं बारामती के नागरिकों से कह रहा था कि नागरिकों और मतदाताओं को विपरीत पक्ष की भावनात्मक अपीलों में नहीं पड़ना चाहिए और उन्हें विचार करना चाहिए कि उनके लिए कौन काम करेगा.


अजित पवार ने कहा, ''मुझे लगता है कि मतदाताओं ने हमारी बात सुनी है और बारामती से हमारा उम्मीदवार जीतेगा.''


'श्रीकांत शिंदे के माथे पर लिखा है मेरा बाप...', प्रियंका चतुर्वेदी के इस बयान पर शिंदे गुट का बड़ा हमला