Akbaruddin Owaisi on Navnit Rana: अमरावती से बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने ओवैसी ब्रदर्स पर विवादित बयान दिया है. नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरूद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर कहा, "ये छोटा भाई बड़ा भाई है न. छोटा भाई बोलता है पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा लो, तब हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है, छोटे तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे. 15 सेकंड पुलिस को हटाया, तो दोनों भाई को पता नहीं चलेगा कि कहां से आया और कहां को गया."


वारिस पठान का पलटवार
नवनीत राणा के इस बयान पर अब AIMIM नेता वारिस पठान का जवाब आया है. बीजेपी नेता नवनीत रवि राणा के "15 सेकंड लगेंगे" वाले बयान पर एआईएमआईएम नेता वारिस पठान बोले, "नवनीत राणा को समझ आ गया है कि इस बार अमरावती से उनकी बुरी हार होने वाली है. वह इस झटके को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं और इसीलिए यह सब बकवास कर रही हैं. अगर 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा दी जाए तो आप क्या करेंगे? पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? चुनाव आयोग क्या कर रहा है? क्या चुनावों में इस तरह के बयानों की अनुमति है?"






पठान ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि चुनाव आयुक्त इस बयान का संज्ञान लें और सख्त कार्रवाई करें. बीजेपी को यह समझ आ गया है कि इस बार उनके लिए 200-250 सीटें पार करना मुश्किल है."






अकबरुद्दीन ओवैसी ने 12 साल पहले दिया था ये बयान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सदस्य अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2012 में एक विवादित बयान देते हुए कहा था, "15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो और हम बता देंगे कि किसके पास कितनी ताकत है."


ये भी पढ़ें: Salman Khan Firing Case: सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर्स का बड़ा खुलासा, 'पहले से नहीं पता था टारगेट'