पाकिस्तान और पीओके में भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. बुधवार तड़के सेना ने पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकानों को निशाना बनाते हुए पहलगाम में हुए हमले का बदला लिया. इस पर शरद पवार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि अपनी छाती पर गोलियां झेलकर भारत की संप्रभुता की रक्षा करने वाली भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है.
'पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया'
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मराठी में किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि आज उसी विश्वास को पूरा करते हुए भारतीय वायुसेना ने आधी रात के करीब डेढ़ बजे आतंकवादियों के नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक एयर स्ट्राइक कर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लिया है.
'सेना के शौर्य पर पूरे देश को गर्व'
शरद पवार ने कहा, "इस कार्रवाई में किसी भी पाकिस्तानी नागरिक या पाकिस्तानी सेना की किसी भी ठिकाने को नुकसान पहुंचाए बिना, केवल आतंकवादियों के नौ लक्ष्यों पर सटीक और योजनाबद्ध हमला किया गया. भारतीय सेना की इस वीरता और शौर्य की पूरी देश को गर्व है."
'सभी जवानों का अभिनंदन'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा, "भारत की संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा को अक्षुण्ण बनाए रखने वाले और पुलवामा हमले का माकूल जवाब देने वाले सभी भारतीय जवानों का हार्दिक अभिनंदन!"
सुप्रिया सुले ने क्या कहा?
सेना की कार्रवाई पर बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, "जय हिंद! हम अपने जवानों के साथ मंजबूती से खड़े हैं."
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले के दो हफ्ते बीत जाने के बाद बुधवार तड़के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस स्ट्राइक के बाद रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि पाकिस्तान की सेना के ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है.