Maharashtra News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिरुर (Shirur) से सांसद अमोल कोल्हे (Amol Kolhe) ने गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय मंत्रालय में डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) से मुलाकात की जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. दरअसल, अमोल कोल्हे, शरद पवार (Sharad Pawar) गुट की एनसीपी (NCP) के नेता हैं. इस मुलाकात के बाद कोल्हे ने पत्रकारों को बताया कि डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान उन्होंने निवेश परियोजनाओं को लेकर बात की है. 


अमोल कोल्हे ने कहा कि डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात के दौरान उन्होंने पुणे जिले में अपने लोकसभा क्षेत्र शिरूर की दो प्रमुख निवेश परियोजनाओं को लेकर चर्चा की है. कोल्हे ने कहा, ''मेरे निर्वाचन क्षेत्र में दो प्रमुख परियोजनाएं हैं. इनमें पुणे-नासिक रेलवे लाइन और दूसरा इंद्रायणी मेडिसिटी, इंद्रयाणी मेडिसिटी में एक ही छत के नीचे 27 तरह के अस्पताल स्थापित किए जाएंगे.'' एक्टर से राजनीति में कदम रखने वाले अमोल कोल्हे ने कहा कि जब राज्य में महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार थी तब अजित पवार ने इन परियोजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply


चाचा-भतीजे के बीच चल रही खींचतान पर यह बोले कोल्हे
मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में हालांकि उन्होंने अजित पवार और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी गुटों के बीच चल रही खींचतान को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. दोनों ही पार्टियां एनसीपी पर नियंत्रण चाहती हैं औऱ यह मामला चुनाव आयोग के पास है. अमोल कोल्हे ने कहा, ''मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं इस प्रकिया का हिस्सा नहीं हूं.'' बता दें कि इसी साल अजित पवार एनसीपी में बगावत कर शिवसेना-बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे. उनके साथ 8 और विधायकों ने सरकार का दामन थाम लिया था. इसके बाद से ही दोनों गुटों के बीच चुनाव चिह्न को लेकर खींचतान चल रही है.


ये भी पढ़ें-  Maharashtra NCP Crisis: सांसद प्रफुल्ल पटेल को अयोग्य ठहराने की मांग पर अजित गुट का पलटवार, जानिए क्या कहा