Sharad Pawar News: महाराष्ट्र में एमवीए के सहयोगी शरद पवार अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली शनिवार (30 मार्च) को जारी कर सकते हैं. एनसीपी शरद चंद्र पवार के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल शनिवार शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगे. महाविकास अघाड़ी में शरद गुट को 10 सीटें मिलने की संभावना है. 


एबीपी न्यूज़ सूत्रों के मुताबिक़, बारामती से सुप्रिया सुले, शिरूर से अमोल कोल्हे, नगर से नीलेश लंके, डिंडोरी से भास्कर भागरे और भिवंडी से बाल्या मामा उर्फ ​​सुरेश म्हात्रे संभावित उम्मीदवार हैं. लोकसभा की माढ़ा सीट, बीड, रावेर, सतारा, वर्धा में लोकसभा उम्मीदवारों का फैसला होना बाकी है. इस बात की पूरी संभावना है कि वर्धा लोकसभा प्रत्याशी को लेकर शनिवार को फैसला हो जायेगा.


बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले सांसद हैं. इस सीट को महाराष्ट्र की हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही है. दरअसल, इस सीट पर ननद वर्सेज भाभी की लड़ाई देखने को मिल सकती है. एनडीए में शामिल अजित पवार इस सीट से अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं. उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे. वहीं बीते दिनों सुनेत्रा पवार का चुनावी पोस्टर भी सामने आया था.


शरद पवार इस बार उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के साथ गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कुछ सीटों पर कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. शरद पवार ने कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की तरफ से उम्मीदवारों के ऐलान पर नाराजगी भी जताई थी.


प्रफुल्ल पटेल का एबीपी शिखर सम्मेलन में बड़ा दावा, 'शरद पवार भी मानते थे कि कांग्रेस ने हमारे साथ...'


बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ की पांच सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और इन पांच सीट के लिए 183 उम्मीदवारों ने कुल 229 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख बुधवार को समाप्त हो गई.  पहले चरण में जिन दिग्गजों की किस्तम का फैसला होगा उनमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राज्य मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (दोनों बीजेपी) और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर शामिल हैं. 


पहले चरण में महाराष्ट्र की नागपुर, गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी), भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर और रामटेक (एससी) सीट पर मतदान होगा. नागपुर में बीजेपी उम्मीदवार गडकरी तीसरी बार लोकसभा जाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने इस सीट से मौजूदा विधायक विकास ठाकरे को मैदान में उतारने का फैसला किया है. नागपुर में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय है. चंद्रपुर में महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार और कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर के बीच भी सीधी लड़ाई होती दिख रही है. चंद्रपुर एकमात्र सीट थी जिसे कांग्रेस महाराष्ट्र में 2019 के आम चुनावों में जीतने में कामयाब रही. यह सीट प्रतिभा धानोरकर के पति सुरेश धानोरकर ने जीती थी, जिनकी पिछले साल मृत्यु हो गई थी. 


महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट है. भंडारा-गोंदिया में बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुनील मेंढे का मुकाबला कांग्रेस के प्रशांत पडोले से होगा.गढ़चिरौली-चिमूर (एसटी) में भी बीजेपी के मौजूदा सांसद अशोक नेते और कांग्रेस नेता नामदेव किरसन के बीच सीधी टक्कर है. अधिकारियों ने बताया कि नागपुर में 54 उम्मीदवारों ने कुल 62 पत्र नामांकन दाखिल किए हैं. उन्होंने बताया कि भंडारा-गोंदिया में 40 उम्मीदवारों ने 49 नामांकन पत्र दाखिल किये, गढ़चिरौली-चिमूर में 12 प्रत्याशियों ने 19 नामांकन पत्र और चंद्रपुर में 36 उम्मीदवारों ने 48 नामांकन पत्र दाखिल किये. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई. तय कार्यक्रम के मुताबिक, बृहस्पतिवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 30 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.