Sharad Pawar on PM Modi: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच निकल गया है. शरद पवार की पार्टी एनसीपी, उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना और कांग्रेस कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तस्वीर अब साफ हो गई है. शिवसेना (UBT) 21 सीटों पर, एनसीपी (SCP) 10 और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

MVA में सीट शेयरिंग पर घोषणा के लिए महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी. इस प्रेस कांफ्रेंस में शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.

शरद पवार और उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर निशानाशरद पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री एक इंस्टिट्यूशन हैं उसका सम्मान है. प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग मोदी ने जैसी की वैसी किसी और ने नहीं की." इसके बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, "...कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे... एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी."

ठाकरे ने आगे कहा, "प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी... अगर हम उनकी(पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम 'भ्रष्ट जनता पार्टी' यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं... हम प्रधानमंत्री पद की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और हम जो कहेंगे वो BJP के नेता को कहेंगे. बीजेपी यह उगाही करने वाला दल है, वो हमें इस तरह से नकली शिवसेना ना कहे. वो लोग ऐसे हैं जो "चंदा दो और धंधा लो" करते हैं."

ये भी पढ़ें: MVA सीट शेयरिंग: कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, उद्धव ठाकरे को क्या मिला?