Satish Chavan Will Join Ajit Pawar NCP: महाराष्ट्र में शरद पवार की एनसीपी (SP) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के एक और बड़े नेता उनका साथ छोड़ने जा रहे हैं. विधायक सतीश चव्हाण ने एनसीपी (एसपी) को अपना इस्तीफा दे दिया है. एबीपी माझा की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश चव्हाण शनिवार (18 जनवरी) को अजित पवार की पार्टी NCP में शामिल होंगे. 

सतीश चव्हाण विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार का साथ छोड़कर शरद पवार के साथ आ गए थे. उस वक्त विधायक सतीश चव्हाण को छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. यह निलंबन एनसीपी ने वापस ले लिया है और शनिवार को फिर से अजित पवार की पार्टी में एंट्री हो जाएगी.

सुनील तटकरे ने सतीश चव्हाण का स्वागत किया

NCP के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, ''एनसीपी और महायुति सरकार की छवि खराब करने के इरादे से पार्टी विरोधी रुख अपनाने के लिए सतीश चव्हाण को 15 अक्टूबर 2024 को 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया गया था. सतीश चव्हाण ने 13 जनवरी 2025 को एनसीपी (SP) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी के मिशन और नीति पर भरोसा जताते हुए ईमादारी से काम करने की बात कही है. ऐसे में उनका 6 साल का निलंबन वापस लिया जा रहा है.''

कौन हैं सतीश चव्हाण?

सतीश भानुदासराव चव्हाण मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं. 1977 से उन्होंने स्वर्गीय ए वसंतराव काले के साथ अलग-अलग आंदोलनों में काम किया था. वह 1984 से राजनीतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं. 2008 से वह एनसीपी से मराठवाड़ा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार की विभिन्न समितियों में सदस्य के रूप में भी काम किया है.

उन्होंने डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट काउंसिल के सीनेट के सदस्य के रूप में भी काम किया है. वर्तमान में वह विधान परिषद की अदज समिति के सदस्य, सार्वजनिक उपक्रम समिति के सदस्य, महाराष्ट्र राज्य उच्च शिक्षा और विकास आयोग के सदस्य, परभणी में वसंतराव नाइक मराठवाड़ा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कार्यकारी सदस्य हैं. साथ ही औरंगाबाद में मराठवाड़ा शिक्षण प्रसारक मंडल संगठन के महासचिव हैं.

ये भी पढ़ें:

Saif Ali Khan Attacked: महाराष्ट्र के मंत्री संजय शिरसाट बोले, 'सैफ अली खान के बहाने...'