कांग्रेस, आरजेडी और इंडिया गठबंधन में शामिल अन्य दलों ने सोमवार (1 सितंबर) को पटना के अंबेडकर पार्क में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन पर रैली की. इस रैली में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत भी शामिल हुए.
संजय राउत ने इस दौरान बीजेपी पर वोट चोरी का आरोप लगाया और पीएम मोदी का नाम लिए बिना उनको निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से इतना ही कहूंगा कि आपने वोट अधिकार यात्रा से क्रांति की मिसाल जलाई है. आपके साथ सिर्फ बिहार नहीं चला, आपके साथ पूरा देश चल रहा था.''
उन्होंने आगे कहा, ''अब हमारे वोट चोरों के सरदार चीन में बैठे हैं, ये क्रांति की आवाज चीन तक जानी चाहिए.'' बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ बैठक में हिस्सा लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं.
राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का मार्च
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और 'इंडिया गठबंधन' के कई अन्य नेताओं ने बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन से पहले सोमवार को पटना में मार्च निकाला. राहुल गांधी और अन्य नेता एक खुले वाहन पर सवार थे और उन्होंने सड़क पर दोनों तरफ मौजूद उत्साही समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.
इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता दीपांकर भट्टाचार्य और शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.
'वोटर अधिकार यात्रा' 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई. चुनाव आयोग के SIR को लेकर ये नेता सवाल उठा रहे हैं. विपक्ष ने 'वोट चोर, गद्दी छोड़' का नारा दिया है. राहुल गांधी का कहना है कि बिहार में शुरू हुई यह 'क्रांति' पूरे देश में फैलने जा रही है.