Sanjay Raut on Prakash Ambedkar: महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर चर्चा लगातार जारी है. इसे कितनी सीटें मिलेगी इसपर मंथन किया जा रहा है. इसी को लेकर कल मुंबई में MVA की एक बड़ी बैठक हुई जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार से लेकर गठबंधन से जुड़े तमाम नेता शामिल हुए. इस बीच कुछ दिनों से ये भी कहा जा रहा है कि VBA अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर थोड़े नाराज चल रहे हैं. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है.
क्या बोले संजय राउत?शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "प्रकाश अंबेडकर नाराज नहीं हैं उनके साथ हमारी सकारात्मक चर्चा हुई है, वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ प्रस्ताव के ऊपर चर्चा हुई है. एक प्रस्ताव आंबेडकर ने दिया और उस पर चर्चा हुई. दो-तीन दिन में हम वापस से बैठक करेंगे."
बता दें, कुछ दिन पहले प्रकाश आंबेडकर ने अपने एक बयान से सबको चौंका दिया था. VBA अध्यक्ष ने शरद गुट के विधायक जितेंद्र आव्हाड को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने मांग की, MVA के नेता ये लिखकर दें की चुनाव जितने के बाद कोई भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा. हालांकि आंबेडकर के इस प्रस्ताव को MVA के नेताओं ने मानने से इनकार कर दिया. इसपर MVA के कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि किसी की विश्वसनियता पर सवाल खड़ा करना सही नहीं है.
कल मुंबई में महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई. इस बैठक में कई बड़े नेता शामिल हुए. सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले और प्रकाश आंबेडकर एक साथ बैठे. लेकिन बैठक में अभी भी ये तय नहीं हो पाया कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.