प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने मणिपुर का दौरा कर सकते हैं. वहां हुई हिंसा के बाद पीएम का ये पहला दौरा होने वाला है. इस पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जा रहे हैं तो बड़ी बात है क्या, प्रधानमंत्री हैं, दो तीन साल के बाद जा रहे हैं. जब मणिपुर जल रहा था, हिंसा भड़क रही थी तब जाने की हिम्मत नहीं की. अब प्रधानमंत्री पद से मोदी जी के जाने का समय हो गया है तो वहां पर्यटन करने जा रहे हैं.  

विपक्ष मणिपुर को लेकर साधता रहा है निशाना

बता दें कि मणिपुर में भड़की हिंसा का मामला संसद में भी उठा था. विपक्ष ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है. 

13 सितंबर को मणिपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी- अधिकारी

आइजोल में अधिकारियों के अनुसार, पीएम मोदी मिजोरम का दौरा करने के बाद 13 सितंबर को मणिपुर पहुंचेंगे, जहां वह रेलवे की एक परियोजना का उद्घाटन करेंगे. हालांकि, नई दिल्ली या इंफाल से इस यात्रा की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बीजेपी की मणिपुर इकाई ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. 

चुराचांदपुर जिला 'ड्रोन निषिद्ध क्षेत्र'

इस बीच मणिपुर के चुराचांदपुर जिले को 'ड्रोन निषिद्ध क्षेत्र' घोषित किया गया है. जिलाधिकारी धरुण कुमार एस द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, 'वीवीआईपी (अति महत्वपूर्ण व्यक्ति) के दौरे के दौरान' सुरक्षा कड़ी करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. 

मई 2023 में भड़की थी जातीय हिंसा

मई 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से यह प्रधानमंत्री का मणिपुर का पहला दौरा होगा.राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच संघर्ष में 260 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. चुराचांदपुर, जिसे 'ड्रोन निषिद्ध क्षेत्र' घोषित किया गया है, कुकी समुदाय का गढ़ है और मिजोरम से सटा हुआ है.