Sanjay Raut on Nashik Violence: महाराष्ट्र के नासिक में अवैध रूप से बनी दरगाह को तोड़े जाने पर बवाल हो गया है. दरगाह हटाने गई नगर निगम की टीम और पुलिस पर कुछ लोगों ने मंगलवार (15 अप्रैल) की रात पत्थर फेंके. इसके जवाब में फिर पुलिस की टीम ने आंसू गैस के गोले छोड़े. 

पहले औरंगजेब की कब्र और अब दरगाह हटाने को लेकर महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर विवाद हो रहे हैं. इसपर अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी से सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि दंगे कब और कहां करवाने हैं, बीजेपी इसकी ताक में रहती है. 

'हमसे ध्यान हटाने के लिए नाशिक में हुआ यह काम'संजय राउत का कहना है, "जिनके पास सत्ता है वे अब भी हमसे डरते हैं. आज दरगाह हटाओ अभियान किया गया, आज हमारी बड़ी सभा है. हमारी तरफ से लोगों का ध्यान अपनी ओर करने के लिए यह काम किया गया है." संजय राउत ने कहा कि यह कार्रवाई बाद में भी की जा सकती थी. उन्होंने 15 दिन पहले ही सोच लिया था कि आज कार्रवाई करेंगे. इतना ही नहीं, संजय राउत ने दावा किया है कि बीजेपी इसी ताक में रहती है कि दंगे कब और कहां करवाए जाएं. 

नाशिक पुलिस ने क्या बताया?पुलिस उपायुक्त किरण कुमार चव्हाण ने जानकारी दी है, "एक टीम निर्माण हटाने के लिए आई थी, लेकिन उसी समय भीड़ ने विरोध करना शुरू कर दिया. दरगाह के ट्रस्टी और एक प्रमुख नागरिक उन्हें समझाने गए, लेकिन उन्होंने उनकी बात अनसुनी कर दी और प्रमुख नागरिक और पुलिस पर पथराव कर दिया."

31 पुलिस अधिकारी घायल, 15 उपद्रवी हिरासत मेंपुलिस ने जानकारी दी है कि इस दौरान कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए सोमवाय बल का इस्तेमाल किया गया. फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत है. पुलिस ने 15 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. वहीं, 57 संदिग्धों की मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक, 31 पुलिस और स्टाफ अधिकारी घायल हैं.