जगदीप धनखड़ ने भारत के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया और राजनीति में खलबली मच गई. मानसून सत्र के पहले ही दिन जगदीप धनखड़ के इस्तीफे ने विपक्ष को हैरान कर दिया. इसपर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है.
संजय राउत ने आशंका जताई है कि परदे के पीछे बहुत कुछ हो रहा है. दिल्ली की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है.
'मैदान छोड़ने वाले आदमी नहीं धनखड़'- संजय राउतसंजय राउत ने कहा, "उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा होना कोई सामान्य घटना नहीं है. जहां तक मैं उनको जानता हूं, वह ऐसे मैदान छोड़ने वाले आदमी नहीं हैं. वह लड़ने वाले व्यक्ति हैं. उनकी हेल्थ बिल्कुल ठीक है, कल मैंने उनको देखा है. सितंबर में बहुत कुछ होगा देखते जाइए."
'क्या पर्दे के पीछे कुछ और चल रहा है?'वहीं, शिवसेना यूबीटी के विधायक आनंद दुबे ने भी कुछ ऐसा ही कहै. उनका कहना है, "जिस तरह से मॉनसून सत्र के पहले ही दिन उनका इस्तीफा सामने आया है, वह कई सवाल खड़े करता है. क्या यह सच में सिर्फ स्वास्थ्य कारण है, या फिर पर्दे के पीछे कुछ और चल रहा है? अहम संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का इस्तीफा किसी भी सत्र के ठीक पहले आना, खासकर तब जब सदन में कई संवेदनशील मुद्दों पर बहस की उम्मीद हो, एक संदेहास्पद परिस्थिति बनाता है."
'न्याय नहीं कर पा रहे तो पद छोड़ देना उचित'- बीजेपीवहीं, बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा, "उप राष्ट्रपति ने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. इतिहास में यह संभवतः पहला उदाहरण है जब किसी व्यक्ति ने इतने उच्च पद पर रहते हुए भी खुद ही अपना इस्तीफा सौंप दिया हो."
उन्होंने कहा, "मेरे जैसे मेहनती कार्यकर्ता को इससे यही सीख मिलती है कि कोई भी पद व्यवस्था के लिए होता है और अगर हम स्वास्थ्य या किसी अन्य कारण से उस व्यवस्था के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं, तो उस पद को छोड़ देना ही उचित है."