कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर इंडिया अलायंस के सभी सहयोगी दलों की बैठक बुलाई और उनके लिए डिनर पार्टी भी रखी थी. गुरुवार (8 अगस्त) के रात्रि भोज में राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक के 25 सहयोगी दलों के नेता पहुंचे. इस दौरान शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे की ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जिसमें वे काफी पीछे और अकेले बैठे दिखे.
इसपर बीजेपी की ओर से तंज कसा गया कि इंडिया अलायंस की बैठक में उद्धव ठाकरे को पीछे बैठना पड़ रहा है, जबकि एनडीए में उन्हें प्रमुखता से आगे जगह दी जाती थी.
बीजेपी के इस तंज का जवाब देते हुए संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "बीजेपी के आईटी सेल वाले फालतू लोग हैं, उन्हें यह समझना चाहिए. क्या उन्होंने उद्धव ठाकरे की बाकी तस्वीरें नहीं देखीं?"
इस फोटो की हो रही थी चर्चाबीजेपी ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत की जिस फोटो पर हमला किया, उसमें दोनों नेता पांचवीं लेन में बैठे दिख रहे हैं. सबसे आगे राहुल गांधी प्रेजेंटेशन दे रहे हैं और शिवसेना यूबीटी के नेता पीछे कहीं दिखा दे रहे हैं. ये है वो फोटो-
'प्रमुख नेताओं को आगे ही बैठाया गया था'- संजय राउतसंजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "वहां बीजेपी की वोट चोरी के खिलाफ ही प्रेजेंटेशन चल रहा था. प्रमुख नेताओं को आगे बैठाया गया था, लेकिन लाइटिंग की वजह से स्क्रीन देखने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए उद्धव ठाकरे पीछे आ गए." उन्होंने यह भी बताया कि उद्धव ठाकरे अकेले नहीं थे. उनके साथ कमल हासन और शरद पवार जैसे बड़े नेता भी बैठे थे.
'स्क्रीन देखते समय असुविधा हो रही थी'अलग बैठने की वजह बताते हुए संजय राउत ने कहा, "प्रेजेंटेशन के दौरान जब स्क्रीन पर आंखों का सीधा संपर्क होता है, तो थोड़ी असुविधा होती है, चीजें समझ नहीं आतीं. इसलिए हम खुद उठकर पीछे चले गए थे." संजय राउत ने कहा कि वहां एक प्रजेंटेशन चल रही थी, वह कोई साथ बैठने की जगह नहीं थी. सब अलग-अलग ही बैठे थे.
'राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे के परिवार को दिया स्पेशल टाइम'संजय राउत ने यहा भी बताया कि कल (8 अगस्त) राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी ने उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे पूरा घर दिखाया. यह एक ही फैमिली थी, जिनको राहुल गांधी ने अपना नया घर घुमाया. पेंटिंग्स और घर में सजावट की अन्य चीजों पर चर्चा की. बैठक खत्म होने के बाद भी करीब आधे घंटे तक ये सभी लोग अंदर बैठे और बात की.