Salman Khan House Firing: बॉलीवुड मेगास्टार सलमान खान के घर के बाहर की गई गोलीबारी के बाद, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा रविवार सुबह अभिनेता के बांद्रा पश्चिम स्थित घर पर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी है. इसपर अब उद्धव गुट के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आई है, जहां उन्होंने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं.


अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर फायरिंग पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "पूरा पुलिस बल उनके सुरक्षा के लिए है. गृह मंत्री राजनीति में व्यस्त हैं लेकिन मुंबई की पुलिस तो राजनीति नहीं कर रही ना? कि वो भी उनके पीछे-पीछे राजनीति कर रहे हैं. सलमान खान के घर बाहर जो फायरिंग हुई है वो एक इशारा है. इस मुंबई में कभी भी और कहीं भी गोली चल सकती है."






इस दौरान सांसद संजय राउत ने बीजेपी के घोषणापत्र पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. शिवसेना UBT सांसद राउत ने कहा, "डर के कारण बीजेपी संविधान की बात कर रही है. और आज संकल्प पत्र जारी किया. जब से मोदी जी की सरकार आयी है संविधान की हत्या हो रही है."


शिवसेना नेता राहुल कनाल भी सलमान खान के घर में उनसे मिलने पहुंचे हैं. राहुल कनाल सलमान खान के करीबी दोस्त भी हैं.


एक अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने रविवार सुबह यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस को उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ानी पड़ी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों ने सुबह करीब पांच बजे मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर चार राउंड गोलियां चलाईं, जहां अभिनेता रहते हैं और मौके से भाग गए.


ये भी पढ़ें: BJP के घोषणापत्र पर उद्धव गुट की पहली प्रतिक्रिया, मणिपुर, लद्दाख और नौकरियों को लेकर पूछे ये सवाल