Sanjay Raut on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर दौरे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय पहुंचने के बाद से ही उद्धव ठाकरे गुट पीएम पर हमलावर है. शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत लगातार यह दावा कर रहे हैं कि संघ पीएम से 75 की उम्र के बाद रिटायरमेंट लेने को कह रहा है और उनका उत्तराधिकारी तय कर रहा है. इसी बीच अब संजय राउत ने एक और बड़ा बयान दिया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, "सामना के संपादकीय में हमने पूरी जानकारी दी है. प्रधानमंत्री संघ के प्रचारक हैं. एक प्रचारक जब देश का प्रधानमंत्री बनता है, तो उसे सबसे पहले संघ के मुख्यालय में जाना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के 10 साल बाद वह पहली बार संघ पहुंचे, क्योंकि उन्हें बुलाया गया था."
'संघ ने पीएम मोदी को याद दिलाया नियम'- संजय राउत
संजय राउत ने दावा किया कि संघ ने उनको 75 साल की उम्र पार करने वाला नियम याद दिलाया. संघ ने कहा कि जो नियम आपने बनाया है कि 75 साल की उम्र के बाद कोई सत्ता पद पर नहीं बैठेगा, उसे खुद को फॉलो करिए.
'देवेंद्र फडणवीस तय नहीं करेंगे पीएम की रिटायरमेंट डेट'- संजय राउत
यह पूछे जाने पर कि देवेंद्र फडणवीस कहते हैं साल 2029 में भी नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे, शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि यह देवेंद्र फडणवीस तय नहीं करेंगे. उनको पीएम मोदी ने अपॉइंट किया है. मैं आरएसएस की बात कर रहा हूं. देवेंद्र फडणवीस राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुख्य प्रवक्ता या सरकार्यवाह नहीं हैं. हमें पता है संघ में क्या प्रक्रिया होती है.
यह भी पढ़ें: Waqf Bill: एकनाथ शिंदे की पार्टी ने साफ किया रुख, मिलिंद देवड़ा बोले- 'उद्धव ठाकरे आने वाले दिनों में...'