Sanjay Raut on Nitish Kumar: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने नीतीश कुमार के पाला बदलने पर बीजेपी पर तंज कसा है. उद्धव गुट के सांसद ने ईडी की कार्रवाई को लेकर भी BJP पर निशाना साधा है. नीतीश कुमार के 'महागठबंधन' और विपक्षी दलों के 'इंडिया' गठबंधन से अलग होने पर राउत ने बीजेपी पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया है.

क्या बोले संजय राउत?शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...नीतीश कुमार को तोड़ो, शिवसेना को तोड़ो... हेमंत सोरेन पर छापेमारी करो, केजरीवाल पर छापेमारी करो... ये नौटंकी क्यों चल रही है?... 400 सीटें क्या आप 200 सीटें भी पार नहीं कर पाएंगे... आप हारने जा रहे हैं. आपको भगवान राम भी नहीं बचा रहे हैं."

अपने भाई के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर क्या बोले राउत? संजय राउत ने आगे कहा, ED बीजेपी की एक शाखा है. बीजेपी ने कोविड के समय मे खूब घोटाले किए. कोविड में मैं और मेरे भाइयों ने लोगों को मुफ्त में खिचड़ी खिलाया और अब हमारे परिवार के लोगों पर घोटाले के झूठे आरोप लगा रहे हैं. खिचड़ी घोटाले में ED ने आज संजय राउत के भाई संदीप राउत को पूछताछ के लिए बुलाया है. हमारा बॉस ऊपरवाला है. वो सब देख रहा है. हम डरते नहीं. हम जाएंगे जांच में सहयोग करेंगे.

शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के भाई संदीप राउत को 30 जनवरी, मंगलवार को एजेंसी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है. सूरज चव्हाण पर आरोप लगाया गया था कि वह COVID-19 महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को "खिचड़ी" के वितरण से जुड़ी एक 1 करोड़ की वित्तीय अनियमितताओं में शामिल थे. पिछले साल जून में ईडी ने सूरज चव्हाण के आवास सहित मुंबई में 15 स्थानों पर छापेमारी की थी और घोटाले के संबंध में दस्तावेज बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें: Maharashtra News: नौ घंटे बाद ED दफ्तर से बाहर निकले उद्धव गुट के विधायक रवींद्र वायकर, बोले- 'मैंने कुछ गलत...'