Pradeep Purohit Remarks: ओडिशा के बारगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद प्रदीप पुरोहित के बयान को लेकर महाराष्ट्र में बवाल मच गया है. पुरोहित ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना पीएम नरेंद्र मोदी से की. इसको लेकर महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''ये महाशय संसद में बोल रहे है: मोदी पूर्वजन्मी छत्रपती शिवाजी थे. अभी वो मोदी बन गये; यानी भाजपाई  असली शिवाजी महाराज को नहीं मानते! उनके शिवाजी सिर्फ मोदी है! कहां से पैदा होते है ये लोग़? भाजपा ने शिवाजी के अपमान पर माफी मांगनी चाहिए!''

वहीं शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि बीजेपी के इन बेशर्म चाटुकारों पर लगाम लगनी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी की छत्रपति शिवाजी महाराज से तुलना बिल्कुल अस्वीकार्य है.

प्रदीप पुरोहित ने क्या कहा?बीजेपी सांसद ने कहा, ''पहाड़ी क्षेत्र में गिरिजा बाबा रहते हैं, उन्होंने मुझे कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पूवर्जन्म' में छत्रपति शिवाजी थे, उसका दूसरा जन्म नरेंद्र मोदी हैं. इसलिए वही इस देश को विकसित राष्ट्र बना सकते हैं, उसी भावना से वो काम कर रहे हैं.''

बीजेपी सांसद के इस बयान पर लोकसभा में जमकर बवाल हुआ. इसपर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आसन से आग्रह किया कि यदि इस टिप्पणी से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसे सदन की कार्यवाही से हटाने के बारे में विचार किया जाए. पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने निर्देश दिया कि प्रदीप पुरोहित की बातों की जांच करके उसे सदन की कार्यवाही से हटाने प्रक्रिया की जाए.

Nagpur Violence: वो 3 घटनाएं जिससे नागपुर में शाम को भड़क गई हिंसा, FIR से बड़ा खुलासा