Sanjay Raut on PM Modi: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "क्या पिछले 70 सालों में कुछ नहीं हुआ? क्या इन 10 सालों में ही देश का विकास हुआ है? पिछले 10 सालों में जो हुए हैं, खासकर महाराष्ट्र में जो घोटाले हुए हैं, उन्हें भी व्हाइट पेपर में शामिल किया जाना चाहिए. अजित पवार का 70,000 करोड़ रुपए का घोटाला इसका खुलासा खुद पीएम मोदी ने किया था... यह देश सबके मेहनत से बना है... यह कागजी युद्ध चलता रहेगा."


चुनाव आयोग पर निशाना
अजित पवार गुट द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का नाम और चुनाव चिह्न हासिल करने के बाद, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया कि भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) मोदी-शाह का चुनाव आयोग बन गया है. राउत ने कहा, "...यह अब भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) नहीं, बल्कि मोदी-शाह का चुनाव आयोग है...शिवसेना के साथ भी ऐसा हुआ है..."


राउत ने कहा,‘‘ चुनाव आयोग ने लोकतंत्र की पीठ में छुरा भोंका है.’’ उन्होंने दो प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से एनसीपी विधायकों के खिलाफ दायर याचिका पर जारी अयोग्यता कार्यवाही का जिक्र करते हुए कहा,‘‘ अब लोकतंत्र की हत्या के लिए मामला राहुल नार्वेकर (महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष)को सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि असली शिवसेना वही है जहां ठाकरे हैं और ठीक यही मामला राकंपा के साथ है, जहां शरद पवार हैं वही असली एनसीपी है.


उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को खुद की पार्टी बनाने और लोगों का सामना करने की चुनौती भी दी. निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) है. चुनाव निकाय का यह निर्णय पार्टी संस्थापक शरद पवार के लिए एक बड़ा झटका है. आयोग ने एक आदेश में अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को एनसीपी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी आवंटित कर दिया.


ये भी पढ़ें: Baba Siddique Resign: महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पार्टी को कहा अलविदा! जानिए कौन हैं बाबा सिद्दीकी?