Sanjay Raut on Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे की शिवसेना के सांसद संजय राउत ने हाल ही में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि एक समय एकनाथ शिंदे भी कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे. हालांकि, संजय राउत ने सटीक समय या साल के बारे में जानकारी नहीं दी. इस दौरान संजय राउत ने कांग्रेस से सीनियर नेता रहे दिवंगत अदम पटेल का भी जिक्र किया. 

संजय राउत ने कहा, "मैं सब जानता हूं उस समय क्या चल रहा था. अहमद पटेल अब हमारे बीच नहीं हां, इसलिए मैं कुछ ज्यादा कहना नहीं चाहता, क्योंकि अहमद पटेल अब इस बात को सिद्ध करने के लिए हमारे साथ मौजूद नहीं हैं." जानकारी के लिए बता दें, अहम पटेल का निधन 25 नवंबर 2020 को हुआ था. 

पृथ्वीराज चव्हाण ने सिरे से नकारा दावान्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से जब उनसे इस बारे में और सवाल किए गए तो संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से सवाल करें. फिर, जब पृथ्वीराज चव्हाण से इस मुद्दे पर बात की तो उन्होंने संजय राउत के दावे को सिरे से नकार दिया. 

संजय राउत के बयान पर शिवसेना का रिएक्शनशिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर इस मुद्दे को लेकर अभी तक बात नहीं हो सकी है. हालांकि, उनकी पार्टी नेता शाइना एनसी का बड़ा बयान आया है. शाइना एनसी ने कहा, "संजय राउत तो हर सुबह बड़बड़ करते हैं. उनको सीरियसली कौन लेता है?"

शिवसेना नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "संजय राउत के पास शायद कोई खुफिया एजेंसी है, जहां वो बड़बड़ करते हैं लेकिन बेबुनियाद आरोप लगाने के पहले यह जान लें कि आप एकनाथ शिंदे के ऊपर जब भी टिप्पणी करते हैं, तब वो ज्यादा ताकतवर बनते हैं."

'एकनाथ शिंदे ने अपने बलबूते पर बनाई असली शिवसेना'इतना ही नहीं, शाइना एनसी ने आगे कहा, "यह बात मत भूलिएगा कि जब एकनाथ शिंदे अविभाजित शिवसेना से निकले तो अपने बलबूते 40 विधायकों को साथ लेकर निकले. उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद भी यह बात साबित की है कि असली शिवसेन एकनाथ शिंदे की शिवसेना है. क्योंकि आज हमारे पास 60 साथी हैं. 40 से 60 का सफर एक बड़ी छलांग है. इसलिए संजय राउत पहले सीखें और फिर बोला करें."

नाना पटोले के बयान ने मचाई थी खलबलीवहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने उप मुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार को सीएम पद के बदले पद के वादे के साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव देकर खलबली मचा दी थी. होली सेलीब्रेशन के दौरान नाना पटोले ने यह बयान दिया था. इसपर संजय राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. 

संजय राउत ने कहा कि किसी को नहीं पता था कि साल 2019 में महाविकास अघाड़ी का गठन होगा या साल 2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में असंवैधानिक सरकार बन जाएगी या देवेंद्र फडणवीस को 2024 में पूर्ण बहुमत मिल जाएगा.