Maharashtra News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर कई सवाल खड़े हुए. कई दलों की तरफ से ये सवाल किया गया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन क्यों नहीं किया गया. वहीं अब इन तमाम सवालों के बीच शिवसेना यूबीटी के सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली और हरियाणा में आप कांग्रेस के साथ अलायंस करना चाहती थी.

संजय राउत ने कहा, जब हम आदित्य ठाकरे के साथ अरविंद केजरीवाल से मिलने गए थे तब उनका दर्द छलक रहा था कि कांग्रेस दिल्ली और हरियाणा में बीजेपी को नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी को हराना चाहती थी. संजय राउत ने अरविंद केजरीवाल के हवाले से बड़ा खुलासा करते हुए ये भी कहा कि दिल्ली और हरियाणा में आप कांग्रेस के साथ गठबंधन करना चाहती थी हमने बातचीत शुरू की थी. 

 

 

इंडिया गठबंधन ज्यादा एकजुट होगा- राउतउन्होंने आगे कहा कि हरियाणा की जो चर्चा थी उस समय अरविंद केजरीवाल जेल में थे, इसलिए बात आगे नहीं बढ़ी. वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर किए गए सवाल पर संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन अब पहले से ज्यादा एकजुट होगा क्योंकि सभी ने सबक ले लिया है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद सवाल उठने लग गए थे कि इंडिया गठबंधन के भविष्य का क्या होगा. क्या आम आदमी पार्टी इंडिया ब्लॉक से अलग हो जाएगी. इन सभी सवालों पर संजय राउत ने जवाब दे दिया है.

 

ये भी पढ़ें

इल्लीगल लोन देकर मोटी कमाई करता था हितेश मेहता, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में कई चौंकाने वाले खुलासे