PM Modi Maharashtra Visit: संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...प्रधानमंत्री बार-बार महाराष्ट्र की यात्रा कर रहे हैं... लगभग पूरी मुंबई लूट ली गई है. पूरी लूट गुजरात में जा रही है... केवल महाराष्ट्र से ही नहीं पूरे देश से लूटकर जो कुछ भी मिल सकता है, वो पूरा एक राज्य में जा रहा है. अगर प्रधानमंत्री बोलते हैं कि मैं महाराष्ट्र में आ रहा हूं तो लोग डर जाते हैं."


संजय राउत का भुजबल पर निशाना
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत का कहना है, "अगर छगन भुजबल ने अपना इस्तीफा देवेंद्र फड़णवीस को दिया है तो यह अवैध है. इस्तीफा सीएम को दिया जाना चाहिए... वे लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं." शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बयान पर उनका कहना है, "हम किसी के दुश्मन नहीं हैं. हम यहां लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं. पीएम राज्य का दौरा कर रहे हैं, जो अच्छी बात है. लेकिन आप महाराष्ट्र में क्या लेकर आ रहे हैं? सांसद संजय राउत ने मंत्री छगन भुजबल के इस खुलासे को बकवास करार दिया कि उन्होंने पिछले नवंबर में राज्य मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दे दिया था. भुजबल का दावा है कि उन्होंने पिछले साल कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उसके बाद वह कैबिनेट की बैठकों में शामिल हुए. 






क्या बोले छगन भुजबल?
वरिष्ठ ओबीसी नेता भुजबल ने कहा कि वह दो महीने से अधिक समय तक चुप रहे क्योंकि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने उन्हें इस बारे में नहीं बोलने के लिए कहा था. भुजबल, जो एनसीपी के अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट से हैं, ने यह भी कहा कि वह मराठों को आरक्षण मिलने के विरोध में नहीं हैं, लेकिन ओबीसी के लिए मौजूदा कोटा साझा करने के खिलाफ हैं. ऐसा कहा जाता है कि (कार्यकर्ता) मनोज जारांगे द्वारा मराठा आरक्षण आंदोलन को संभालने के खिलाफ भुजबल की नाराजगी के पीछे (उपमुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस का हाथ है. दोनों का चोली-दामन का साथ है. मैं इस्तीफा दे दूंगा लेकिन आप इसे स्वीकार नहीं करेंगे या आप इस्तीफा दे देंगे और हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे.''


ये भी पढ़ें: Hate Speech Case: मौलाना सलमान अजहरी के समर्थकों ने किया हंगामा, अब मुंबई पुलिस ने लिया एक्शन, कई गिरफ्तार