Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने निकाय चुनाव लड़ने के नियमों बदलाव करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि दो से ज्यादा बच्चे होने पर चुनाव नहीं लड़ने की वजह से कई टैलेंट चुनाव में हिस्सा नहीं ले पाते हैं. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब एशिया की सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी का चुनाव होना है.

संजय निरुपम ने कहा, "महाराष्ट्र में एक कायदा है कि अगर आपके दो से ज़्यादा बच्चे हैं तो आप स्थानीय निकायों के चुनाव नहीं लड़ सकते. इस वजह से कई प्रतिभाएं स्थानीय चुनावों में हिस्सा लेने से डिबार्ड हो जाती हैं. यही कानून आंध्र प्रदेश में भी है. वहां के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यह क़ानून रद्द कर दिया है. एक हिसाब से सही किया, लेकिन वे पुराने कानून की जगह जो नया कानून लेकर आए हैं, वह चौंकाने वाला है.

 

ये ज्यादती है- संजय निरुपमउन्होंने आगे कहा, "नए कानून के अनुसार जिस व्यक्ति के दो या दो से ज़्यादा बच्चे नहीं होंगे, वे स्थानीय चुनाव नहीं लड़ सकते. मतलब जिसका एक बच्चा होगा, वह चुनाव नहीं लड़ सकता. यह थोड़ी ज्यादती है. पूर्ववर्ती कानून की तरह यह कानून भी तर्कसंगत नहीं है. चंद्रबाबू नायडू यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आंध्र की युवा जनसंख्या कम हो रही है. क्या इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोई अन्य योजना नहीं बन सकती थी."

ये भी पढ़ें

सैफ अली खान पर हमले को लेकर CM देवेंद्र फडणवीस का आया बयान, बोले- 'मुझे लगता है कि...'