Maharashtra Khichdi Scam: संजय निरुपम ने उद्धव गुट के सांसद संजय राउत पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "पश्चिम के शिवसेना उम्मीदवार खिचड़ी चोर को ED ने बुलाया है. खिचड़ी चोर के खिलाफ करवाई होनी चाहिए. खिचड़ी चोर का असली मास्टरमाइंड कोई दूसरा व्यक्ति है."


निरुपम ने आगे कहा, "मुझे दुख है कि मैं अपने दोस्त के बारे में कुछ कहने जा रहा हूं. संजय राउत खिचड़ी घोटाले का असली मास्टरमाइंड है. संजय राउत को पता भी नहीं होगा कि सह्याद्री रिफ्रेशमेंट क्या है. संजय राउत ने अपने बेटी के नाम पर रिश्वत ली है. सह्याद्री रिफ्रेशमेंट नाम की कंपनी से चेक के जरिए रिश्वत लिया गया है."


प्रेस कॉन्फ्रेंस में निरुपम ने संजय राउत, अमोल कीर्तिकर समेत ठाकरे गुट पर निशाना साधा है. ईडी ने जांच के लिए ठाकरे ग्रुप के नेता अमोल कीर्तिकर को समन भेजा है. इसी पर निरुपम ने निशाना साधा है. संजय निरुपम ने कहा कि अमोल कीर्तिकर को गिरफ्तार करो.


ABP माझा के अनुसार, संजय निरुपम ने कहा, "इस खिचड़ी घोटाले के किंग संजय राउत हैं. इस घोटाले में संजय राउत ने अपनी पत्नी, भाई और बेटी के नाम पर पैसे लिए हैं. सह्याद्री रिफ्रेशमेंट को खिचड़ी का ठेका दिया गया. छह करोड़ रुपये का ठेका मिला. संजय राउत और उनके परिवार और दोस्तों को एक करोड़ रुपये मिले हैं. विधिता राउत संजय राऊत की बेटी हैं, उनके खाते में पैसे डाले गए हैं." 


निरुपम ने आगे कहा, "अमोल कीर्तिकर तो खिचड़ी चोर हैं ही, संजय राउत भी खिचड़ी चोर हैं. सह्याद्रि रिफ्रेशमेंट ने बहुत बड़ा घोटाला किया है. ये सब तब हो रहा था जब तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे फेसबुक लाइव कर रहे थे. संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज होना चाहिए, तब पता चलेगा कि आप मुंबई के मराठी लोगों के खिलाफ राजनीति कर रहे हैं. अमोल कीर्तिकर तो खिचड़ी चोर हैं ही, उन्हें नॉमिनेट करने वाले भी खिचड़ी चोर हैं."


ये भी पढ़ें: शरद पवार का पीएम मोदी पर वार, 'अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि...'