Sanjay Nirupam Statement: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने पार्टी नेता संजय निरुपम के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है. लगातार पार्टी विरोधी गतिविधि चलाने के कारण कांग्रेस ने संजय निरुपम को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का फैसला किया है. संजय निरुपम को कांग्रेस से निकालने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा जाएगा. संजय निरुपम की कार्रवाई का फैसला दिल्ली स्तर पर होगा.


लगातार पार्टी विरोधी रुख के कारण संजय निरुपम को निष्कासित करने का प्रस्ताव लाया गया है. इसपर अब कांग्रेस अनुशासन समिति फैसला लेगी. कांग्रेस की बैठक मुंबई के दादर स्थित तिलक भवन में चल रही है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का कहना है, "उनका नाम स्टार प्रचारकों में था, जिसे रद्द कर दिया गया है. वह जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी."






यहां बता दें, उद्धव ठाकरे के एकतरफा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नेता संजय निरुपम नाराज हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है. निरुपम ने कांग्रेस पर महाविकास अघाड़ी के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया है.


उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अबतक 21 सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इस लिस्ट में मुंबई उत्तर पश्चिम भी शामिल है. संजय निरुपम ने इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी. हालांकि, शिवसेना (UBT) ने इस सीट से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बना दिया. इस बात से संजय निरुपम नाराज हो गए और उन्होंने अपनी ही पार्टी को अल्टीमेटम दे दिया. अमोल कीर्तिकर शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर के बेटे हैं. निरुपम ने अमोल कीर्तिकर की उम्मीदवारी की भी निंदा की थी.


निरुपम ने अफसोस जताते हुए कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि शीर्ष नेतृत्व अपने कार्यकर्ताओं की दुर्दशा के प्रति उदासीन है. जबकि कांग्रेस समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय का उपदेश देती है, वह अपने ही कार्यकर्ताओं के खिलाफ अन्याय करती है."


ये भी पढ़ें: Maharashtra Congress: महाराष्ट्र में कांग्रेस को फिर लगेगा बड़ा झटका, संजय निरुपम दे सकते हैं इस्तीफा, दिया अल्टीमेटम