Sanjay Nirupam on Uddhav Thackeray: शिवसेना (यूबीटी) द्वारा मुंबई में 5 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद, महाराष्ट्र कांग्रेस नेता संजय निरुपम का कहना है, "शिवसेना को अतिवादी रुख नहीं अपनाना चाहिए. इससे कांग्रेस को भारी नुकसान होगा. मैं कांग्रेस का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं." नेतृत्व को हस्तक्षेप करना होगा, यदि नहीं तो पार्टी को बचाने के लिए गठबंधन तोड़ दें. शिवसेना के साथ गठबंधन का निर्णय कांग्रेस के लिए आत्मघाती साबित होगा.''


संजय निरुपम ने अपनी पार्टी को तेवर दिखाए हैं. निरुपम ने कहा, "कांग्रेस ने शिवसेना के सामने सरेंडर कर दिया है, ये कांग्रेस के लिए श्रद्धांजलि की तरह है. हम पूरी तरह से उस शिवसेना के सामने सरेंडर हो गए हैं. जिसकी अपनी कोई अब बकत नहीं रह गई है. बहुत ज्यादा शिवसेना का जनाधार है ऐसा नहीं माना जा सकता. ये सिर्फ एक प्रकार है हाइप है. और ऐसे कम जनाधार वाले पक्ष के सामने कांग्रेस का सरेंडर करना निश्चित तौर पर कांग्रेस का एक श्रद्धांजलि लिखने का कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है ऐसा मुझे दिख रहा है."






निरुपम ने आगे कहा, "मैं अपने आला कमान से इतना ही कहना चाहूंगा कि मैं ज्यादा से ज्यादा एक हफ्ते इंतेजार करूंगा. मुझे मालूम है आप सबके मन में चिंता होगी कि अगला निर्णय क्या ले रहे हैं. मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कि मेरे सामने अब सारे विकल्प खुले हैं. मैं विकल्पहीन की स्थिति में नहीं हूं. अब जो होगा आर-पार होगा."


ये भी पढ़ें: VBA Candidates List: वीबीए ने 8 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, प्रकाश आंबेडकर इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव