Sanjay Nirupam News: महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम को कांग्रेस अध्यक्ष ने छह साल तक के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. साथ ही पिछले काफी दिनों से वह लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी भी कर रहे थे. इस बीच कांग्रेस से निष्कासित किए जाने के बाद संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अपना बायो बदलकर कर अपनी कवर फोटो भी हटा दी है. इसके अलावा निरुपम ने नई प्रोफाइल पिक भी अपलोड कर दी है.
अभी तक संजय निरुपम अपनी कवर फोटो और प्रोफाइल पिक में राहुल गांधी के साथ नजर आ रहे थे. संजय निरुपम ने पहले अपने प्रोफाइल में खुद को ‘ए कांग्रेस मैन’ लिखा था और अब उन्होंने यह भी हटा लिया है. दरअसल कांग्रेस और संजय निरुपम के बीच पिछले कई दिनों से सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था. खास तौर से मुंबई पश्चिम की सीट पर उद्धव ठाकरे की ओर से अमोल कीर्तिकार को टिकट दिए जाने के बाद से संजय कांग्रेस पर बरस रहे थे. साथ ही लगातार पार्टी के विरोध में बयानबाजी कर रहे थे.
संजय निरुपम ने यह भी कहा कि मुंबई में एकतरफा उम्मीदवार उतारने के शिवसेना (यूबीटी) के फैसले को स्वीकार करना कांग्रेस को बर्बाद करने की अनुमति देने के समान है. शिवसेना (अविभाजित) से अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाले संजय निरुपम ने साल 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को ही उन्हें पार्टी से निकालने का प्रस्ताव पास किया.