Salman Khan News: सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कल दो अज्ञात बाइक सवार लोगों ने गोलीबारी की थी. मुंबई पुलिस ने अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर रविवार तड़के मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोलीबारी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभिनेता के घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल बरामद की है और ऐसा संदेह है कि हमलावरों ने इसका इस्तेमाल किया था.

Continues below advertisement

अब पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों ने फायरिंग करते समय जिस बाइक का इस्तेमाल किया था उसका रजिस्ट्रेशन पनवेल का है. पुलिस बाइक मालिक की जानकारी निकाल रही है. पुलिस को शक है कि बाइक चोरी की भी हो सकती है. सलमान खान का फार्म हाउस भी पनवेल में है. दोनों आरोपियों ने बाइक माउंट मेरी चर्च के पास छोड़ ऑटो या किसी और पब्लिक वाहन से पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन गए थे.

वहां से दोनों ने लोकल ट्रेन पकड़ी और सांताक्रुज उतरे. पुलिस को शक है कि दोनों मुंबई शहर के बाहर जा चुके हैं. लेकिन सड़क के रास्ते गए या ट्रेन से ये अभी साफ नहीं हुआ है.

Continues below advertisement

बांद्रा पुलिस के अधिकारी के अनुसार, भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत ‘‘अज्ञात व्यक्ति’’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारी ने बताया कि बांद्रा इलाके में स्थित ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट्स’ के बाहर सुबह करीब पांच बजे दो व्यक्तियों ने चार गोलियां चलाईं और भाग गए. इसी इमारत में अभिनेता सलमान खान रहते हैं. उन्होंने बताया कि खान के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: Salman Khan News: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग केस के एक आरोपी का गुरुग्राम से कनेक्शन! पुलिस ने क्या कहा?