Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में भी प्रचार अभियान तेजी से जारी है. पक्ष और विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच प्रचार अभियान के दौरान शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. आदित्य ठाकरे ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि जनता के असली मुद्दों पर बात नहीं की जा रही है. 


मुंबई के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र गोरेगांव में अपने प्रत्याशी अमोल कीर्तिकर की सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''विरोधी पक्ष आज प्रचार कर रहा है कि कौन मीट खा रहा है, कौन चिकन खा रहा है. क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए. ये लोग बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं कर रहे हैं.''


अमोल कीर्तिकर पर ईडी का दबाव- आदित्य ठाकरे


शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि लद्दाख में हजारों लोग आंदोलन कर रहे है, उनकी सरकार नहीं सुन रही है, क्या खाना चाहिए क्या नहीं खाना चाहिए ये बता रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमोल कीर्तिकर भैया पर ED का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वो हिम्मत नहीं हारे, लड़ रहे हैं और हम उन्हें दिल्ली पहुंचाएंगे.


महाराष्ट्र में लोग बीजेपी से नाराज- आदित्य ठाकरे


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने आगे ये भी कहा कि दक्षिण भारत में बीजेपी के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं. महाराष्ट्र में मैं घूम रहा हूं, बीजेपी से लोग नाराज हैं. आप देखना दिल्ली में आघाड़ी की सरकार बनेगी. केजरीवाल की गिरफ्तारी से लोग नाराज हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की एक सीट भी बीजेपी नहीं जीतेगी.


शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने जनसभा के दौरान मंच से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मिमिक्री भी की. उन्होंने इस दौरान भीड़ से बोलकर समर्थन देने वाले एक शख्स को भाषण के बीच बुलाकर बुके देकर स्वागत भी किया.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में BJP को झटका, धैर्यशील मोहिते पाटील ने थामा शरद पवार का हाथ