Salman Khan Firing Case Update: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग मामले में पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को कोर्ट ने पुलिस की कस्टडी में भेज दिया है. वो 13 मई तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा. रफीक चौधरी को मंलगवार (7 मई) को क्राइम ब्रांच ने मकोका कोर्ट में पेश किया. वो मुंबई का ही रहने वाला है. सलमान खान के घर पर फायरिंग होने के बाद वह मुंबई छोड़कर भाग गया था.


मामले की जांच के दौरान रफीक के रोल का खुलासा हुआ जिसके बाद उसे राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया. उस पर फाइनेंस और आरोपियों की मदद करने का आरोप है.


सलमान के घर फायरिंग मामले में रफीक चौधरी गिरफ्तार


बता दें कि फिल्म सुपर स्टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने मंगलवार (7 मई) को पांचवें आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया था. ये लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और पुलिस ने इसे राजस्थान ने गिरफ्तार किया है. इस पर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी में शामिल शूटरों को कथित तौर पर वित्तीय मदद मुहैया कराने का आरोप है. 


रफीक चौधरी ने की थी रेकी


बता दें कि 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोलीबारी की थी और फिर मौके से फरार हो गए थे. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ के दौरान रफीक चौधरी की भूमिका सामने आई थी. अधिकारी ने कहा, वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और कथित शूटरों - सागर पाल और विक्की गुप्ता के सीधे संपर्क में था. 


पुलिस अधिकारी ने कहा कि रफीक चौधरी ने कथित तौर पर पाल और गुप्ता को मोटरसाइकिल खरीदने और मकान किराए पर लेने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की थी. इसके साथ ही फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के आसपास पांच से अधिक बार रेकी भी की. गोलीबारी की घटना से पहले, रफीक चौधरी नवी मुंबई में पनवेल गए और पाल और गुप्ता के साथ रुका था. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Lok Sabha Election: शरद पवार की पार्टी ने अजित पवार गुट पर लगाया कैश बांटने का आरोप, हुआ ये बड़ा एक्शन