Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हुए हमले ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच उनपर देर रात हमला हो गया. वहीं मामले में पुलिस का एक और बयान सामने आया है.

पुलिस के मुताबिक अभिनेता सैफ अली खान के बेटे जहांगीर के कमरे में रात करीब दो बजे एक शख्स घुस आया. उनकी हाउसकीपर अरियामा फिलिप्स उर्फ ​​लीमा को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ लिया और वह चीखने लगी. जब सैफ अली खान आगे आए, तो उस व्यक्ति ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हाउसकीपर भी अस्पताल में भर्तीपुलिस के अनुसार इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए और उनकी हाउसकीपर घायल हो गईं. सैफ अली खान की कर्मचारी महिला भी घायल हैं और उनका इलाज भी लीलावती अस्पताल में चल रहा है. सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आरोपियों की तलाश जारी है. शिकायत दर्ज करने का काम चल रहा है.

3 लोग हिरासत मेंबता दें कि सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में मुंबई पुलिस ने सैफ के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. तीनों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. सैफ पर कथित तौर पर एक अज्ञात शख्स ने चाकू घोंपा, जो उनके मुंबई स्थित घर में घुस आया था. एक्टर का फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक संदिग्ध के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

6 बार हुआ चाकू से हमलालीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि एक्टर सैफ अली खान को छह बार चाकू घोंपा गया है, जिनमें से दो जख्म गहरे हैं. लीलावती अस्पताल के सीईओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ को उनके बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू घोंपा और उन्हें सुबह 3:30 बजे लाया गया.

ये भी पढ़ें

सैफ अली खान के घर CCTV फुटेज आए सामने, चोर की एंट्री को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा