Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए चाकू से हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. अब तक की जांच के मुताबिक घटना के पहले से दो घंटे तक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन घर के अंदर कोई आते नहीं दिख रहा है. पुलिस को शक है की हमलावर पहले से बिल्डिंग और घर में घुसा था. हालांकि अभी भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

पुलिस को शुरुआती जांच में सैफ अली खान के घर की नौकरानी पर भी शक हो रहा है. पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है नौकरानी ने ही चोर को घर में एंट्री दिलवाई हो. पुलिस को ये भी शक है कि हो सकता है चोर पहले ही सैफ के घर में मौजूद हो. इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर पुलिस अपनी जांच कर रही है.

अन्य फ्लैट्स के कर्मचारियों की भी जानकारी ले रही पुलिसपुलिस महत्वपूर्ण एंगल से जांच कर रही है. सैफ की बिल्डिंग के अन्य फ्लैट और आस पास के इमारतों में काम करने वाले कर्मचारियों और सफाई कर्मचारी के बार में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज जुटा रही पुलिसपुलिस सैफ अली खान के घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया. मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

क्या नौकरानी ने करवाई सैफ अली खान के घर में चोर की एंट्री? पुलिस को इस वजह से हो रहा शक