Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले मामले में मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चार्जशीट फाइल की है. इस केस में बांद्रा पुलिस ने बांद्रा कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं.

सैफ अली खान अटैक केस में गिरफ्तार आरोपी शरीफुल इस्लाम के खिलाफ पुलिस को मिले कई सबूतों को इस चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया है. सूत्रों ने यह भी बताया कि यह चार्जशीट 1000 से ज्यादा पन्नों की है. 

चार्जशीट में चाकू को लेकर बड़ा खुलासापुलिस सूत्रों की मानें तो इस चार्जशीट में फॉरेंसिक लैब कि उस रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है जो यह बताती है कि घटनास्थल से, सैफ अली खान के शरीर से और आरोपी के पास से चाकू का जो टुकड़ा मिला था, वह तीनों एक ही हैं. यानी एक ही चाकू के तीन टुकड़े हुए हैं और सभी एक हैं.

फिंगरप्रिंट मैच होने का भी दावावहीं, पुलिस को जांच के दौरान आरोपी के बाएं हाथ की उंगलियों के निशान मिले. इस फिंगरप्रिंट रिपोर्ट का भी जिक्र चार्जशीट में किया गया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस वारदात के करीब 3 महीने बाद पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दायर की है. इसमें दावा किया गया है कि मोहम्मद शरीफुल इस्लाम नाम के आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से कई हमले किए थे. इसकी वजह से सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लीलावती अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी. 

सैफ अली खान पर कैसे हुआ था हमलापुलिस ने अब तक की जांच के बाद दावा किया है कि जनवरी 2025 में देर रात को शरीफुल इस्लाम नाम के शख्स ने सैफ अली खान के बांद्रा वाले अपार्टमेंट में घुसकर चोरी की कोशिश की. जब सैफ ने उसे देखा तो वह उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में घुस चुका था. परिवार वालों को बचाने के लिए सैफ अली खान ने आरोपी को रोकने की कोशिश की. इसी दौरान दोनों के बीच हाथापाई हुई और आरोपी ने सैफ को कई जगहों पर चाकू मार कर घायल कर दिया. दावा किया जा रहा है कि आरोपी चोरी के मकसद से घर में घुसा था.

शरीफुल इस्लाम खुद को बता रहा निर्दोषमार्च 2025 में आरोपी शरीफुल इस्लाम ने मुंबई सत्र अदालत में याचिका दायर कर खुद को निर्दोष बताया था और जमानत की मांग की थी. आरोपी ने दावा किया था उसने किसी वारदात को अंजाम नहीं दिया है और पुलिस द्वारा बताई गई सारी बातें झूठी हैं. उसने दावा किया था कि उसे बेवजह फंसाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 10 करोड़ रुपये का गांजा, बैंकॉक से आए थे 20 पैकेट