Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार (12 जून) को दोपहर 242 यात्रियों को ले जा रहा एअर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. विमान हादसे में मारे गए लोगों में केबिन क्रू की सदस्य और इंस्टाग्राम पर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर रोशनी राजेंद्र सोनघारे भी शामिल हैं. रोशनी सोनघारे की मौत की पुष्टि महाराष्ट्र के विधायक रवींद्र चव्हाण ने की.

महाराष्ट्र के विधायक और बीजेपी नेता रवींद्र चव्हाण ने एक्स पर कहा, "अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे में डोंबिवली की रोशनी सोनघारे की दुखद मौत से हम बेहद दुखी हैं. एक समर्पित फ्लाइट क्रू सदस्य के रूप में, उनका असामयिक निधन एक दिल दहला देने वाली त्रासदी है. उनकी आत्मा को शांति मिले.''

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भी थीं रोशनी सोनघारे

इंस्टाग्राम पर 54 हजार से अधिक फॉलोअर्स वाली सोनघारे एक ट्रैवल इन्फ्लुएंसर भी थीं. वह एअर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर भी काम करती थीं लेकिन विमान हादसे में उनकी भी जान चली गई. उनका परिवार काफी सदमे में है. 

क्रू मेंबर अपर्णा महादिक की भी गई जान

अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में सवार सीनियर क्रू मेंबर अपर्णा महादिक की भी मौत हो गई है. अपर्णा महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे की रिश्तेदार थीं. सुनील तटकरे ने खुद ही बताया था कि अपर्णा उनकी छोटी बहन की बहू हैं और उनका परिवार गोरेगांव में रहता है.

विमान में क्रू मेंबर समेत 242 लोग थे सवार

बता दें कि अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का एक विमान गुरुवार दोपहर उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया. विमान का कुछ हिस्सा डीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर भी गिरा, जिससे बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है. इस विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्य सहित 242 लोग सवार थे. हादसे में क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई है. वहीं अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने एक व्यक्ति के जिंदा होने की जानकारी दी है. विमान हादसे में जिंदा बचे शख्स का इलाज जारी है.