Ahmedabad Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार होने के बाद हाहाकार मचा है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के महज पांच मिनट बाद ही विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान में क्रू मेंबर के 12 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे. क्रू मेंबर में अपर्णा महाडिक भी शामिल थीं. अपर्णा एनसीपी सांसद सुनील तटकरे की रिश्तेदार हैं. वो तटकरे की चचेरी बहू हैं.
महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने कहा, ''अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में सवार सीनियर क्रू मेंबर अपर्णा महाडिक मेरी रिश्तेदार हैं. अपर्णा महाडिक मेरी छोटी बहन की बहू हैं. उनका परिवार मुंबई के गोरेगांव में रहता है.''
महाडिक परिवार को सूचित कर दिया गया- तटकरे
रायगढ़ से सांसद तटकरे ने आगे बताया, ''मेरे भतीजे - अपर्णा के पति - भी एयर इंडिया के केबिन क्रू में हैं. वह दिल्ली में थे. महाडिक परिवार को इस त्रासदी के बारे में सूचित कर दिया गया है.'' अपर्णा के पति का नाम अमोल तटकरे है. महाडिक परिवार के अनुसार, अमोल तटकरे दिल्ली में लैंड कर चुके थे जब उन्हें इस हादसे की खबर मिली. इसके तुरंत बाद वे अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए ताकि अपने परिवार के पास रह सकें और हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकें.
विमान हादसे में 12 क्रू मेंबर समेत 241 की मौत
एयर इंडिया का ये विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था. विमान हादसे में 12 क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई है. अपर्णा महाडिक (42) एयर इंडिया की उड़ान AI171 में सवार थीं, जो अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुखद रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान 242 लोगों को लेकर अहमदाबाद से लंदन के गैटविक जा रहा था.
विमान में पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी थे शामिल
विमान में सवार यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रुपाणी भी शामिल थे. इस विमान हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा बचने की भी खबर है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस हादसे में एक शख्स जिंदा बचा है, जिसका इलाज जारी है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में मेडिकल इमरजेंसी घोषित की गई है. अस्पताल के बाहर काफी भीड़ देखी जा रही है.
बता दें कि एयर इंडिया का विमान गुरुवार को दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में शहर के सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का कुछ हिस्सा BJ मेडिकिल कॉलेज हॉस्टल की बिल्डिंग पर भी गिरा. बहरहाल राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री भी लगातार इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं.