Nashik News: महाराष्ट्र के नासिक जिले में मंगलवार को एक सरकारी बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में एक किशोर और एक महिला सहित चार यात्रियों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायलों में नौ लोगों की हालत गंभीर है.


उन्होंने बताया कि यह घटना सुबह करीब 9.45 बजे मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिले के चंदवाड शहर के अहेर वस्ती के पास हुई.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस पड़ोसी जलगांव जिले के भुसावल से नासिक शहर की ओर जा रही थी, तभी ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में यह हादसा हुआ.


उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए. इनमें से नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने कहा कि चंदवाड सरकारी अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों में घायलों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चार मृतकों में से दो पुरुष हैं, जबकि एक 14 वर्षीय लड़का और एक महिला है.


कैसे हुआ हादसा?
एक तेज रफ्तार एसटी को बाईं ओर से एक ट्रक ने टक्कर मार दी. बस में कुल 45 यात्री सवार थे. ट्रक ने बस के सामने बाईं ओर टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों को संभलने तक का वक्त नहीं मिला. बस का नियंत्रण खोने के बाद कई लोग बस से बाहर गिर गये. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि उनमें से कुछ बस की खिड़कियों से टकराए.


बस को सड़क किनारे से हटाने का काम शुरू
हादसे के बाद इस सड़क पर यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त बस को रूट से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बस को किनारे हटाने के बाद इस मार्ग पर यातायात बहाल कर दिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: प्रफुल्ल पटेल का शरद पवार पर निशाना, 'कांग्रेस कभी भी...', घोटाले के आरोप पर भी जवाब