How safe girls in Mumbai: देश में एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा सवालों के घेरे में है. हालांकि, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को अन्य शहरों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित माना गया है. ऐसा इसलिए कि मुंबई में कई महिलाएं देर रात तक घूमती फिरती नजर आती हैं, लेकिन सवाल यह है कि क्या आज भी मुंबई शहर में महिलाएं सुरक्षित हैं? इस मसले पर एबीपी न्यूज एक पड़ताल करने जा रहा है. इस पड़ताल में मुंबई की युवतियां भाग लेने जा रही हैं. मुंबई शहर की सुनसान जगहों पर ये युवतियां रुकेंगी और उन्हें छेड़ने वालों का चेहरा बेनकाब करेंगी. रिएलिटी चेक के पहले दिन एबीपी के कैमरे में कई चौंकाने वाली तस्वीरें कैद हुई हैं जो चौंकाने वाली हैं.


 श्रुति पिछले 20 साल से मुंबई में रह रही रही हैं. उनका काम के सिलसिले में देर रात घर आना जाना होता रहता है. उन्होंने एबीपी न्यूज के इस रियलिटी चेक में भाग लिया. रिएलिटी चेक की प्रक्रिया में मुंबई के पवई इलाके में एक जगह पर श्रुति अपनी स्कूटी के साथ रुकी हुईं थी. गाड़ियों की आवाजाही लगातार जारी थी, लेकिन जैसे ही श्रुति उस सुनसान अंधेरे से भरे इलाके में गई तब ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों में से एक ने उसे इशारा किया के तुम गाड़ी के अंदर आओ, लेकिन श्रुति ने उन्हें नजरंदाज किया। हालांकि, उसके बाद लगातार ट्रक में बैठे लोग श्रुति को देख रहे थे. वहीं, श्रुति के जब अकेली खड़ी तब भी एक व्यक्ति तीन से चार से श्रुति के आसपास से चक्कर लगा कर गया.


एबीपी न्यूज संवाददाता लता शर्मा ने यह सब अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया. ट्रक में बैठे दोनों इंसान और श्रुति के आसपास चक्कर लगा रहे व्यक्ति को घेरा. ट्रक में बैठे दो लोगों में से एक व्यक्ति गूंगा था और एक व्यक्ति बूढ़ा था. दोनों ने श्रुति की कही बातों को नकारा और कहा कि उन्होंने कोई इशारा नहीं किया, लेकिन बाद में बूढ़े व्यक्ति ने एबीपी न्यूज को सॉरी बोलते हुए कहा कि अगर ऐसा दूसरे व्यक्ति ने किया है मैं उनकी तरफ से माफी मांगता हूं. वहीं, जो व्यक्ति श्रुति के चक्कर काट रहा था उसने भी खुद पर लगे इल्जामों खारिज किया. 


मुंबई महिलाओं के लिए 85% सेफ 
अमृता मुंबई के MIDC इलाके में बस स्टॉप के पास रुकी हुई थीं. अमृता करीबन 30 से 45 मिनट तक एक ही जगह रुकी हुई थी लेकिन इस बीच एक भी पुलिस वाला उस इलाके से नहीं गुजरा. बस स्टॉप में पास सो रहे कई लोग भी अमृता को देख रहे थे. अमृता को देख कई बसें रुकी. अमृता ने अपना तजुर्बा बताते हुए एबीपी न्यूज को कहा कि मुंबई शहर 85% सेफ हैं लेकिन जगह जगह सीसीटीवी होना जरूरी हैं. वहीं पुलिस भी दिखनी जरूरी हैं. अगर महिलाओं के पुलिस आसपास दिखेगी तो उन्हें रात में डर नही लगेगा. 


जुहू इलाके में दिखी पुलिस की सतर्कता 
पांच दिन पहले मुंबई आईं निकिता भी एबीपी की रिएलिटी चेक में शामिल हुईं. निकिता मुंबई के जुहू इलाके में रुकी हुई थी. निकिता 30 से 45 मिनट तक एक जगह पर रुकी रहीं. आसपास गाडियों की आवाजाही शुरू थी. वहीं कई लोग निकिता को देखकर भी जा रहे थे. निकिता से किसी ने बात नहीं की. हालांकि, कुछ देर बाद मुंबई पुलिस के कर्मी मौके पर मौजूद हुए. उन्होंने निकिता से पूछा के कोई दिक्कत तो नहीं. उन्होंने निकिता की मदद करने के लिए भी पूछा। 


वेस्टर्न एक्सप्रेसवे ने फील कराया अनकंफर्टेबल 
एक माह पूर्व मुंबई आईं साक्षी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे स्तिथ विले पार्ले इलाके के एक गल्ली में रुकी हुई थी. साक्षी ने बताया के उसे कई लड़के देख कर जा रहे थे. कई लड़के उसे देख कर बार बार चक्कर लगा रहे थे, लेकिन किसी ने भी मदद के लिए नहीं पूछा. सभी ने केवल "uncomfortable" फील कराया. इस बीच आधे घंटे के बाद एक पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद हुए, जिसने साक्षी से उसके इस इलाके में रुकने की वजह से पूछी. कांस्टेबल बघवान मोरे ने एबीपी न्यूज को बताया के मुंबई शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित शहर हैं. मुंबई पुलिस जगह-जगह महिलाओं के सुरक्षा के लिए रुकी हुई हैं. साक्षी ने आसपास चक्कर लगाने वाले लड़के से भी बात की लेकिन लड़कों ने खुद पर लगे इल्जामों को नकार दिया. 


माहौल खराब करने वालों की संख्या बहुत कम 
एबीपी की रिएलिटी चेक में शामिल लड़कियों ने कहा के मुंबई शहर सुरक्षित शहर है, लेकिन केवल 85 से 90% ही. अन्य लोग जो शहर के बाहर से आते हैं वो मौका मिलते ही माहौल बिगाड़ सकते हैं. शहर के नागरिकों को भी जिम्मेदारी लेनी जरूरी हैं.