Ratnagiri LGP Tanker and Bus Collision: महाराष्ट्र के रत्नागिरी में मुंबई-गोवा हाईवे पर रविवार (8 जून) की सुबह एलपीजी गैस टैंकर और मिनी बस में भीषण टक्कर हो गई, जिसके बाद गैस लीक से भयंकर आग लग गई है. यह आग इतनी खतरनाक है कि घर, एक गौशाला और कुछ गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. एलपीजी गैस टैंकर के रिसाव के कारण आम की खेप भी जल गई.
ताजा जानकारी के अनुसार, LPG गैस लीक से आस पास आग बढ़ती जा रही है. हादसे के बाद से मुंबई-गोवा हाई पर ट्रैफिक रोक दिया गया है और रिसाव वाली गैस को रोकने की कोशिश जारी है.
हादसे में 29 लोग घायलरविवार सुबह 7.45 पर प मुंबई-गोवा हाईवे पर निवाली घाट के पास एक मिनी बस और गैस टैंकर में टक्कर हो गई. इस हादसे में मिनी बस में सवार 29 शिक्षक और एक ड्राइवर घायल हो गए हैं. घायलों में 16 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं.
हादसे के बाद पलटे टैंकर से बड़ी मात्रा में गैस लीक हो रही है. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल रत्नागिरी ले जाया गया.
गोवा और मुंबई से आने वालों के लिए रूट डायवर्टपिछले चार घंटों से मुंबई-गोवा हाईवे पर यातायात पूरी तरह से बंद है. गोवा से आने वाले यातायात को पाली और उक्षी के रास्ते डायवर्ट किया गया है, जबकि मुंबई से गोवा जाने वाले यातायात को संगमेश्वर के रास्ते डायवर्ट किया गया है. विशेषज्ञों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. पलटे टैंकर से गैस निकाली जाएगी और परिवहन फिर से शुरू किया जाएगा.
अभी तक हवा में फैली गैस को कंट्रोल नहीं किया जा सका और इसके चललते आस-पास के घरों और एक गौशाला में आग लग गई. आसपास रहने वाले लोगों से इलाका खाली करवा दिया गया है.