Eknath Shinde on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में पारदर्शिता के अभाव का आरोप लगाने के बाद सियासत तेज हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे ने राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की. उन्होंने राहुल गांधी के आरोपों पर जवाब दिया. नासिक, लातूर, अहिल्यानगर इलाके से विभिन्न दलों के पदाधिकारी शिवसेना में शामिल हुए, उसके बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात की और राहुल गांधी को घेरा.
एकनाथ शिंदे ने कहा, ''गिरा, फिर भी टांग ऊपर' जैसी स्थिति है. राहुल गांधी के आरोप पढ़ने पर खेद होता है.'' उन्होंने 'भारत जोड़ो यात्रा' का भी जिक्र किया और कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही महायुति सरकार के कामों की जमकर तारीफ की.
'कांग्रेस ने झूठी कहानियां फैलाकर लोकसभा चुनाव में वोट लिए'
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा, ''लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ महाराष्ट्र से भी गुजरी थी, लेकिन यहां की जनता ने उन्हें समर्थन नहीं दिया. लोकसभा चुनाव में ‘आरक्षण जाएगा’, ‘संविधान बदला जाएगा’ जैसी झूठी कहानियां फैलाकर कांग्रेस को ज्यादा सांसद मिले, लेकिन तब उन्हें चुनाव प्रक्रिया में कोई दोष नहीं दिखा. उस समय मतदाता भी ठीक थे और चुनाव आयोग भी, लेकिन इसके बाद महायुति सरकार ने सतर्क होकर बेहतर नियोजन किया. झूठे नैरेटिव्स का समय पर खंडन किया गया.''
कुछ लोग महायुति सरकार पर सवाल उठा रहे- शिंदे
उन्होंने आगे कहा, ''पिछले ढाई वर्षों में सरकार ने आम लोगों को केंद्र में रखकर काम किया, इसी वजह से विधानसभा चुनाव में जनता 'लाडकी बहनें और लाडले भाई' महायुति सरकार के साथ खड़े हुए, जिससे इस गठबंधन को जबरदस्त जनसमर्थन मिला लेकिन अब कुछ लोग उसी पर सवाल उठा रहे हैं.''
'निकाय चुनाव में कांग्रेस को बची-खुची जमीन खोनी पड़ेगी'
शिवसेना प्रमुख शिंदे ने ये भी कहा “एक तरफ विदेश जाकर आरक्षण खत्म हो जाएगा, ऐसा कहना, देश की बदनामी करना, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे विषयों पर भ्रम पैदा करना और अब पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना. ये पूरी तरह गलत है. ऐसे आरोपों को जनता कभी नहीं भूलेगी. उल्टा आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जो थोड़ी-बहुत जमीन बची है, वह भी खोनी पड़ेगी.”