कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के लिए 'राष्ट्रपत्नी' शब्द का इस्तेमाल किया. इसके बाद काफी हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. इसी बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने अधीर रंजन चौधरी को नसीहत दी है. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा, "मैंने यह नहीं सुना है लेकिन ऐसा बयान गलत है. राष्ट्रपति देश की पहले नागरिक हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए. अगर उन्होंने ऐसा कुछ कहा है, तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए क्योंकि राष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए."


बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की माफी की मांग


बीजेपी ने इस विषय पर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और पार्टी की महिला सांसदों ने संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दावा किया कि ऐसा करके अधीर रंजन चौधरी ने पूरे आदिवासी समुदाय, महिलाओं और गरीबों का अपमान किया है. राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पर हमला किया और अधीर की टिप्पणी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की.



अधीर रंजन चौधरी बोले- चूक से निकल गया


विवाद के बाद अधीर रंजन चौधरी ने सफाई देते हुए कहा, ‘‘देश का राष्ट्रपति जो भी हो, चाहे वह ब्राह्मण हो, या आदिवासी, हमारे लिए राष्ट्रपति हैं. पद की गरिमा का पूरा सम्मान है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल पत्रकारों से बातचीत में यह शब्द एक बार चूक से निकल गया. उसी समय पत्रकार ने मुझे कहा कि आप ‘राष्ट्रपति’ कहना चाहते हैं. मैंने कहा कि (यह शब्द) चूकवश निकल गया, इसे नहीं दिखाएंगे तो बेहतर होगा. इसके बाद भी पत्रकार ने इस वीडियो को चलाया.’’


Mumbai News: आरे कॉलोनी में पेड़ों कटाई के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, स्थानीय निवासी कर रहे विरोध


Maharashtra Weather Today: महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश का दौर जारी, आज इन 4 जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट