Maharashtra News: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है और दावा किया है कि ''अब महाराष्ट्र में या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे.'' इस पररिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले की प्रतिक्रिया आई है. अठावले ने कहा कि  ''अगर उद्धव ठाकरे  और देवेंद्र फडणवीस के बीच विवाद नहीं सुलझा तो मैं अगला मुख्यमंत्री बनूंगा.''

उद्धव ठाकरे ने अपने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा, ''कई लोगों ने कहा, उद्धवजी आपने देश को दिशा दिखा दी. जब हम सीधे मोड़ पर आते हैं, तो लोग झुक जाते हैं.  बीजेपी चोरों की कंपनी है.  हमने इतना संघर्ष किया कि मोदी के भी पसीने छूट गए. मैं कभी पार्षद नहीं बना और सीधे मुख्यमंत्री बन गया, मैंने हर संभव प्रयास किया. यह आपके लिए आखिरी चुनौती है.  उसके बाद आपको चुनौती देने वाला कोई नहीं होगा. उन्होंने पूरे पार्टी परिवार को तोड़ दिया.''

सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे को दिया जवाबउद्धव ठाकरे की टिप्पणी पर सीएम एकनाथ शिंदे ने भी जवाब दिया है. सीएम शिंदे ने कहा कि घर बैठकर चुनौती नहीं दी जाती है. चुनौती देने के लिए मैदान में आकर काम करना होता है. देवेंद्र फडणवीस और मैं मैदान में काम करने वाले लोग हैं. हमारे काम से घबराकर विपक्ष ऐसी बातें कर रहा है.

विकास से ध्यान भटकाने  बयान दे रहे उद्धव - दरेकरउद्धव ठाकरे के बयान पर बीजेपी की भी प्रतिक्रिया आई है. बीजेपी नेता प्रवीण दरेकर ने कहा, ''उद्धव ठाकरे ने फडणवीस जी को निजी धमकी दी है. बीजेपी धमकियों से नहीं डरती. इससे पता चलता है कि बाला साहेब ने अपनी क्या विरासत छोड़ी है. उद्धव ठाकरे ने ऐसा बयान दिया जो महाराष्ट्र की परंपरा के अनुकूल नहीं था.'' दरेकर ने कहा कि मराठवाड़ा में 20 हजार करोड़ का निवेश हुआ है. यह जनता का ध्यान इससे भटकाने के लिए दिया गया बयान है. फडणवीस बार-बार सबसे लोकप्रिय नेता साबित हुए हैं. 

ये भी पढे़ं- Paris Olympics: पेरिस ओलिंपिक में स्वप्निल कुसाले ने पूरा किया महाराष्ट्र के मेडल का सपना, सीएम शिंदे ने दी बधाई