Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बहुत गंभीर है. प्रधानमंत्री मोदी साऊदी अरब का दौरा छोड़कर भारत वापस आ गए हैं. यह बहुत गंभीर हमला है. इसमें अनेक लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. मुझे लगता है कि इस पर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की आवश्यकता नहीं है.

रामदास अठावले ने आगे कहा कि इस हमले में एक शख्स की मौत हुई है. भारत के मुसलमानों का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए, किसी को भी इसे हिंदू-मुस्लिम नहीं करना चाहिए और भारत के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा होना चाहिए. पाकिस्तान हमेशा ऐसी शरारत करता है और सबक सिखाने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों से इस हमले को लेकर राजनीति न करने की अपील की है.

महाराष्ट्र के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर से लौटे

दूसरी तरफ पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र के 500 से अधिक पर्यटक जम्मू-कश्मीर से वापस लौट आए हैं, अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को विशेष उड़ान से 232 और पर्यटक आएंगे. जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए हमले में मारे गए 26 लोगों में महाराष्ट्र के छह पर्यटक भी थे. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने इंडिगो और एयर इंडिया की एक-एक विशेष उड़ान की व्यवस्था की है.

इसमें कहा गया है कि मुंबई में 184 पर्यटक पहुंचे हैं, हालांकि अन्य पर्यटक कैसे लौटे, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. सीएमओ के मुताबिक शुक्रवार को 232 अन्य पर्यटकों को विशेष उड़ान से वापस लाया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घटना के बाद आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन को कश्मीर जाने को कहा था. बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को महाजन के साथ स्थिति की समीक्षा की. फडणवीस ने कहा कि अगर बचे हुए पर्यटकों को वापस लाने के लिए और उड़ानों की जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार इसका खर्च वहन करेगी.