बिहार विधानसभा के मतगणना के शुरूआती रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. जिसके बाद एनडीए नेताओं की लगातार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. इसी क्रम में राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बिहार में हमें ठीक यही रुझान की उम्मीद थी. लोग विकास के रास्ते पर चल रहे हैं और इसका बहुत सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 20 साल से वहां के मुख्यमंत्री हैं और लोगों ने देखा है कि लालू प्रसाद यादव के शासन में, जिसे अक्सर 'जंगल राज' कहा जाता है, सड़कें खस्ताहाल थीं और कई अन्य समस्याएं बनी रहीं. अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के लिए एक नया विकास पैकेज भी पेश किया. एनडीए में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उसके बाद जेडी(यू) है, जिसने भी अच्छी सीटें हासिल की हैं.

195 सीटें जीतने का दावा  

रामदास अठावले ने बिहार में एनडीए की आंधी चलने की बात कही बोले कि कुल 243 सीटों के मुकाबले हम 195 सीटें जीत सकते हैं. उन्होंने चिराग बताया कि चिराग पासवान की पार्टी भी अच्छा चुनाव लदी और बेहतर सीटें ला रही है. आगे कहा कि बिहार की जनता ने निर्णायक रूप से वोट दिया है और ये विकास के लिए वोट है. लोगों को नीतीश और मोदी पर भरोसा है.

Continues below advertisement

एनडीए की जारी है बढ़त

यहां बता दें कि बिहार में जारी मतगणना में एनडीए सुबह से ही बढ़त बनाए हुए है. जिसको देख कर लग रहा है बिहार में सत्ता परिवर्तन नहीं होने जा रहा और एक बार फिर बीजेपी और JDU वाला गठबंधन सरकार बनाएगा. उधर महागठबंधन को इन रुझानों से खासा निराशा मिली है. जबकि कांग्रेस और आरजेडी लगातार सरकार बनाने का दावा आकार रहे थे. रुझानों को देखकर ऐसा अभी नहीं लग रहा कि महागठबंधन सरकार बना लेगा. शाम तक नतीजे स्पष्ट हो जाएंगे.